• बारिश और बाढ़ से अरबों का नुकसान

    कोलंबो । श्रीलंका में पिछले दिनों हुई जबरदस्त बारिश के कारण अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है,वहीं इससे 92 लोगों की मौत हो गई।...

      बारिश और बाढ़ से अरबों का नुकसान

    कोलंबो ।  श्रीलंका में पिछले दिनों हुई जबरदस्त बारिश के कारण अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है,वहीं इससे 92 लोगों की मौत हो गई।श्रीलंका सरकार की ओर से कल जारी बयान के अनुसार बारिश और बाढ़ के कारण तीन लाख से ज्यादा लोग बेघर हो गये। बाढ़ से अरबों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

    राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केन्द्र ने बताया कि बाढ़ का स्तर कम हो रहा है और अस्थाई राहत शिविरों में लोगों की संख्या अब कम हो रही है।भूस्खलन प्रभावित अरण्यक क्षेत्र में बचाव और खोज अभियान जारी है। सेना ने बताया कि अब तक चौबीस शव निकाले जा चुके हैं और सौ से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।बुधवार से संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है।


    राष्ट्रपति मैत्रीपाला सीरीसेना ने बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित सभी क्षेत्रों को आपात क्षेत्र घोषित कर दिया है।इस बीच मौसम विभाग ने और बारिश होने की संभावना जतायी है।

अपनी राय दें