• सुरक्षा के मुद्दे पर भिड़ीं स्मृति व प्रियंका

    नई दिल्ली । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच आज ट्विटर पर वाकयुद्ध छिड़ गया, जिसके लपेटे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आ गए। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस वाकयुद्ध की शुरूआत तब हुई ...

    ट्विटर पर छिड़ा वाक्युद्ध, राहुल भी आए लपेटे में नई दिल्ली । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के बीच आज ट्विटर पर वाकयुद्ध छिड़ गया, जिसके लपेटे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी आ गए। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर इस वाकयुद्ध की शुरूआत तब हुई जब सुश्री चतुर्वेदी ने अपने एक ट्वीट पर की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा था कि उन्हें निर्भया की तरह बलात्कार और हत्या की धमकियां मिल रही हैं। स्मृति ईरानी की जान को कथित खतरा होने पर जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलती है और यहां मैं बलात्कार और हत्या की धमकी की जांच कराने के लिए संघर्ष कर रही हूं। उनकी इस टिप्पणी पर श्रीमती ईरानी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, मैडम मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं मिली है। इसके जवाब में सुश्री चतुर्वेदी ने कहा, मैडम, मुझे गृह मंत्रालय के अंदरूनी कार्यप्रणाली की जानकारी नहीं है। मैंने अखबारों की खबरों के अनुसार ऐसा कहा है। मुझे लगता है कि तब आपको कोई सुरक्षा नहीं मिली है। इस पर श्रीमती ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, आप मेरी सुरक्षा में इतनी दिलचस्पी क्यों ले रही हैं। क्या कोई योजना है। तुरन्त सुश्री चतुर्वेदी का जवाब आया, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप कोई और कैम्पस विवाद खड़ा करने पर ध्यान दीजिए। श्रीमती ईरानी ने इस पर हाजिरजवाबी से कहा, यह काम राहुल जी का है। अरे, असम में हार गए, बुरा हुआ, आपका दिन अच्छा गुजरे। सुश्री चतुर्वेदी ने हथियार नहीं डालते हुए फिर कहा, लगातार हारकर भी मंत्रिमंडल में आने का काम आप ही कर सकती हैं। आपका भी दिन अच्छा रहे।


अपनी राय दें