• मनमोहन सिंह से संबंधित कोयला मामले की सुनवाई टली

    नई दिल्ली ! कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले की सुनवाई यहां सोमवार को एक अदालत ने 26 सितंबर के लिए टाल दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस मामले में समन भेजा गया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने कहा, "इस मामले की सुनवाई पर सर्वोच्च न्यायालय ने यथास्थिति लगा दी है।...

    नई दिल्ली !   कोयला ब्लॉक आवंटन के एक मामले की सुनवाई यहां सोमवार को एक अदालत ने 26 सितंबर के लिए टाल दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस मामले में समन भेजा गया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के विशेष न्यायाधीश भरत पाराशर ने कहा, "इस मामले की सुनवाई पर सर्वोच्च न्यायालय ने यथास्थिति लगा दी है। मामले को अब 26 सितंबर को पेश किया जाए।" अदालत ओडिशा के तालाबिरा-2 कोयला ब्लॉक के 2005 में कुमार मंगलम बिड़ला की कंपनी हिंडाल्को को हुए आवंटन में कथित अनियमितता से संबंधित मामले की सुनवाई कर रही थी। सर्वोच्च न्यायालय ने उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला, पूर्व कोयला सचिव पी.सी. पारेख, डी. भट्टाचार्य और हिंडाल्को के विरुद्ध समन पर भी रोक लगा दी है। मनमोहन सिंह ने निचली अदालत द्वारा उन्हें 11 मार्च, 2015 को भेजे गए समन को 25 मार्च, 2015 को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। निचली अदालत ने सीबीआई द्वारा दाखिल की गई समापन रपट को खारिज करने के बाद उन्हें, बिड़ला, पारेख को समन भेजा था।


अपनी राय दें