• 69 साल बाद रोशन हुआ आदिवासी बहुल ग्राम अलोरी

    मुख्यमंत्री की घोषणा पर 48 घण्टे में हुआ अमल रायपुर ! पहाडिय़ों से घिरे आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत अलोरी में आजादी के लगभग 69 साल बाद आज पहली बार बिजली पहुंची। वहां बिजली की लाइनों में करेंट दौडऩे लगी और इसके साथ ही लगभग 348 परिवारों के एक हजार 684 सदस्यों की इस पहाड़ी बसाहट में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य में विगत दस दिनों से चल रहे लोक सुराज अभियान की यह एक बड़ी कामयाबी है। अलोरी के ग्रामीणों ने अपने गांव में बिजली पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है। ...

    मुख्यमंत्री  की घोषणा पर  48 घण्टे में हुआ अमल रायपुर !   पहाडिय़ों से घिरे आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत अलोरी में आजादी के लगभग 69 साल बाद आज पहली बार बिजली पहुंची। वहां बिजली की लाइनों में करेंट दौडऩे लगी और इसके साथ ही लगभग 348 परिवारों के एक हजार 684 सदस्यों की इस पहाड़ी बसाहट में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में राज्य में विगत दस दिनों से चल रहे लोक सुराज अभियान की यह एक बड़ी कामयाबी है। अलोरी के ग्रामीणों ने अपने गांव में बिजली पहुंचने पर मुख्यमंत्री डॉ. सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।   उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत तीन दिन पहले विगत दो मई को हेलीकॉप्टर से जशपुर जिले के मनोरा विकासखण्ड स्थित इस पहाड़ी गांव में अचानक उतरे थे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की चौपाल में बिजली की मांग आने पर तत्काल यह ऐलान किया था कि अलोरी में बिजली एक महीने भीतर पहुंच जाएगी। डॉ. सिंह ने इसके लिए अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देशों पर छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारियों ने सिर्फ 48 घण्टे के भीतर अमल करते हुए ग्राम पटिया से अलोरी तक लगभग ग्यारह किलोमीटर की ट्रांसमिशन लाइन कल शाम को ही चालू कर दी। यह लाइन ग्यारह के.व्ही. क्षमता की है। गांव में विद्युत व्यवस्था के लिए पांच ट्रांसफार्मर भी लगाए गए हैं। पहाड़ी क्षेत्र में होने के कारण अलोरी में परिवारों की बसाहट भी काफी दूर-दूर और अलग-थलग है। ऐसे में वहां विद्युतीकरण का कार्य काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन विद्युत वितरण कम्पनी के इंजीनियरों, लाईनमेनों और अन्य श्रमिकों ने कड़ी मेहनत से इस कार्य को पूर्ण करते हुए मुख्यमंत्री की घोषणा को धरातल पर साकार कर दिखाया। डॉ. रमन सिंह ने इस कामयाबी के लिए वितरण कम्पनी के अधिकारियों सहित सभी इंजीनियरों, लाइनमेनों और मजदूरों को बधाई दी है। डॉ. सिंह ने अलोरी ग्राम पंचायत क्षेत्र के निवासियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। विद्युत वितरण कम्पनी के रायगढ़ के अधीक्षण अभियंता सी.एस. सिंह, निर्माण संभाग के कार्यपालन अभियंता पी.पी. पटेल और कार्यपालन अभियंता अशीष टोप्पो ने अलोरी पहुंचकर आज वहां के पांच सरकारी भवनों को बिजली का कनेक्शन दिलाया और उनकी देख-रेख में गरीबी रेखा श्रेणी के छह घरों में भी कनेक्शन दिए गए। इस प्रकार पहले दिन कुल ग्यारह भवनों और घरों में बिजली की रौशन जगमगा उठी। जिन सरकारी भवनों में आज बिजली का कनेक्शन दिया, उनमें प्राथमिक स्कूल, हाईस्कूल, आदिवासी कन्या आश्रम स्कूल, आंगनबाड़ी और उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन शामिल हैं। इनके अलावा छह गरीब परिवारों के घर भी आज से रौशन होने लगे। पहाडिय़ों के कारण अलोरी और आसपास के गांवों में मोबाइल फोन लगना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। आज भी ऐसी ही स्थिति थी, लेकिन अधीक्षण अभियंता सी.एस.सिंह ने आज एक ऊंची पहाड़ी पर चढ़कर वहां से राजधानी रायपुर स्थित विद्युत कम्पनी के अधिकारियों को अलोरी में सफलतापूर्वक बिजली पहुंचाने की जानकारी दी। अधीक्षण अभियंता श्री सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत अलोरी में वितरण कम्पनी द्वारा शिविर लगाकर लोगों से घरों में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। गांव में बिजली पहुंचने पर लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। मरथू, जगत पाल, पुछरू, धनेश्वर, देवनारायण, शैलेन्द्र लकड़ा और अन्य कई ग्रामीणों ने कहा कि कई पीढिय़ों के बाद उन्होंने अपने गांव में बिजली देखी है। बहुत अच्छा लग रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें घर की बाडिय़ों में साग-सब्जियों की खेती के लिए कुंआ और पम्प के जरिए सिंचाई की सुविधा मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई में भी आसानी होगी और घर-परिवार के लोग टेलीविजन भी देख सकेंगे। ग्राम पंचायत अलोरी के सरपंच वीरेन्द्र कुमार भगत ने भी इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उप स्वास्थ्य केन्द्र की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती पुष्पा भगत ने कहा कि बिजली के बिना मरीजों के प्राथमिक इलाज में काफी असुविधा होती थी, लेकिन अब यह समस्या दूर हो गई है। शैलेन्द्र लकड़ा का कहना था कि अब उनके गांव के लोगों को भी टेलीविजन देखने और घर में बिजली के पंखे चलाने की सुविधा मिलेगी। अलोरी ग्राम पंचायत के 348 परिवारों में से 131 परिवार गरीबी रेखा (बी.पी.एल)श्रेणी में हैं। कार्यपालन अभियंता श्री टोप्पो ने बताया कि वितरण कम्पनी द्वारा अलोरी सहित झारगांव, डूमरटोली और खरवाटोली के सभी बीपीएल परिवारों के घरों में कनेक्शन दे दिए जाएंगे।


     

अपनी राय दें