• आईपीएल : पुणे के सामने 163 रनों का लक्ष्य

    नई दिल्ली ! दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मुकाबले में पुणे सुपरजाएंट्स के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। चोटों से जूझ रही महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली पुणे टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया...

    नई दिल्ली !   दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने गुरुवार को फिरोज शाह कोटला मैदान पर जारी इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मुकाबले में पुणे सुपरजाएंट्स के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा है। चोटों से जूझ रही महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली पुणे टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली को 20 ओवरों में सात विकेट पर 162 रनों पर सीमित कर दिया। दिल्ली की ओर से संजू सैमसन ने 20, करुण नायर ने 32, ज्यां पाल ड्यूमिंनी ने 34, सैम बिलिंग्स ने 24, क्रेग ब्राथवेट ने 20 और पवन नेगी ने नाबाद 19 रन बनाए। जहीर खान की अनुपस्थिति में ड्यूमिनी को दिल्ली की कप्तानी करनी पड़ रही है। पुणे की ओर से रजत भाटिया और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो व्रिकेट लिए। दिल्ली की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा लेकिन अपने खिलाड़ियों के संक्षिप्त किंतु उपयोगी योगदान की मदद से वह पुणे को अच्छा लक्ष्य देने में सफल रही। सात मैचों में पांच मैच जीतने वाली दिल्ली ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात लायंस पर लगातार दो जीत दर्ज की है और वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल मार्श और फाफ डू प्लेसिस जैसे सितारों के चोटिल हो जाने के कारण पुणे लगातार हार झेलती आ रही है। आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले धौनी की यह टीम आठ मैचों में सिर्फ दो में ही जीत हासिल कर सकी है।


अपनी राय दें