• 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जलदाय कर्मियों ने किया प्रदर्शन

    जयपुर | राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर जलदाय कर्मियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत आज धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिये।राजधानी जयपुर में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबू लाल यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगो को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।इस अवसर पर आयोजित सभा में श्री यादव ने राज्य सरकार पर मजदूरों की न्यायसंगत मांगो की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुये कहा कि कर्मचारी संगठनों और राज्य सरकार के साथ कई बार वार्ता में समझौता होने के बावजूद अभी तक उसकी पालना नही हो रही है।...

    15 सूत्रीय मांगों को लेकर जलदाय कर्मियों ने किया प्रदर्शन

    जयपुर | राजस्थान जलदाय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर जलदाय कर्मियों ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रांतव्यापी आंदोलन के तहत आज धरना प्रदर्शन कर प्रशासन को ज्ञापन दिये।राजधानी जयपुर में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बाबू लाल यादव के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष नारेबाजी कर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगो को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।इस अवसर पर आयोजित सभा में श्री यादव ने राज्य सरकार पर मजदूरों की न्यायसंगत मांगो की अवहेलना करने का आरोप लगाते हुये कहा कि कर्मचारी संगठनों और राज्य सरकार के साथ कई बार वार्ता में समझौता होने के बावजूद अभी तक उसकी पालना नही हो रही है।


    उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि महासंघ की न्यायोचित मांगों का उचित समाधान नही किया गया तो जोधपुर में इसी माह होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश में पेयजल वितरण को ठप्प करने के बारे में निर्णय लिया जायेगा।कर्मचारियों की मांगों में 35 साल से वर्कचार्ज श्रमिकों की पदोन्नति नही होने, वेतनमानों में व्याप्त असमानता को दूर करने, स्वीकृत पदो को भरने, केडर स्ट्रेंथ व वर्क लोड के आधार पर तकनीकी पदों पर भर्ती करने बेलदारों को सहायक के पद पर क्रमोन्नत करने आदि शामिल है।  

अपनी राय दें