• महिला उत्पीडन मामलों का प्राथमिकता से कराया जाए निस्तारण:आयोग

    भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं के उत्पीडन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्ताकरण कराने का निर्देश दिया है।...

    महिला उत्पीडन मामलों का प्राथमिकता से कराया जाए निस्तारण:आयोग

    भदोही। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग ने महिलाओं के उत्पीडन मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्ताकरण कराने का निर्देश दिया है। राज्य महिला आयोग की सदस्य कुसुम प्रजापति ने कल शाम यहां कहा कि महिलाओं का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उनकी समस्याओं के निस्तारण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।

    उन्होंने कहा कि शिकायतों को दोनों पक्षों के आपसी सुलह से निस्तारण कराया जाये जिससे महिलाओं को बार-बार थाने का चक्कर नहीं लगाना पडे। सुश्री प्रजापति ने पीडित महिलाओं की शिकायतों की एफआईआर दर्ज कर दोषी पाये जाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आयोग की सदस्य ने कहा कि इस मामले में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लम्बित मामलों का जल्द निस्तारण कराया जाये और लापरवाह अधिकारियों को दण्डित किया जाये।


     

अपनी राय दें