• ब्राजील में माइक्रोसेफेली मामलों का छठा हिस्सा जीका से संबंधित

    ब्रासिलिया | ब्राजील में माइक्रोसेफेली के मामले बढ़कर 1,271 हो गए हैं और इनका छठा हिस्सा जीका वायरस से संबंधित है। ...

    ब्राजील में माइक्रोसेफेली मामलों का छठा हिस्सा जीका से संबंधित

    ब्रासिलिया | ब्राजील में माइक्रोसेफेली के मामले बढ़कर 1,271 हो गए हैं और इनका छठा हिस्सा जीका वायरस से संबंधित है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि 22 अक्टूबर, 2015 से 30 अप्रैल, 2016 के बीच यहां माइक्रोसेफेली के 1,271 मामले पाए गए, जिनमें से 203 जीका वायरस से संबंधित हैं।कई अन्य मामलों की जांच आशंकाओं के आधार पर हो रही है। ऐसे में इनकी संख्या बढ़ सकती है।


    इस अवधि में 267 बच्चों की मौत माइक्रोसेफेली या अन्य असामान्यताओं के कारण होने की आशंका जताई जा रही है, जिसकी चपेट में वे गर्भावस्था के दौरान या जन्म लेने के बाद आए होंगे।जीका वायरस, डेंगू और चिकनगुनिया की तरह ही है, जो 'एडीज एजिप्टी' मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर लैटिन अमेरिकी और कैरेबियाई क्षेत्रों में सामान्य तौर पर पाया जाता है।

अपनी राय दें