• 2 मासूम बेटियों के साथ दंपति ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

    सोहागपुर ! सोहागपुर और गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच अप रेलवे ट्रेक पर एक दंपति ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना सुबह दस बजे के आसपास की है। मवेशी चरा रहे बच्चों ने रेलवे ट्रेक पर शवों के पड़े होने की जानकारी ट्रेकमेन को दी...

    कारणों का खुलासा नहीं,  पुलिस जांच में जुटी सोहागपुर !  सोहागपुर और गुरमखेड़ी रेलवे स्टेशन के बीच अप रेलवे ट्रेक पर एक दंपति ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना सुबह दस बजे के आसपास की है। मवेशी चरा रहे बच्चों ने रेलवे ट्रेक पर शवों के पड़े होने की जानकारी ट्रेकमेन को दी उसके बाद सूचना पुलिस तक पहुंची। यह हादसा किस ट्रेन से हुआ यह खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही पता चला कि मृतकों की संख्या चार है। ट्रेन से कटने से चारों के अंग रेलवे ट्रेक पर दो सौ मीटर से भी अधिक दूरी में फैल गए थे।   रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार  ट्रेन क्रमांक 12166 सुपर फास्ट ट्रेन इस समय के आसपास सोहागपुर रेलवे स्टेशन से निकली थी। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या की है। आत्महत्या करने वाले कैलाश कुशवाहा और उसकी पत्नी राधाबाई घटनास्थल से समीपस्थ गांव बांसखापा के टोले पंचवटी के निवासी है और कैलाश राजमिस्त्री का काम करता था।  यह घटना रेलवे सेक्शन 790और 789 के बीच की है,जहां मृतकों के शव क्षत विक्षत अवस्था में बिखरे पड़े मिले। सुबह दस बजे के बाद रेलवे ट्रेक का निरीक्षण कर रहे ट्रेक मेन अशोक यादव को बांसखापा गांव के मवेशी चरा रहे बच्चों ने सूचना दी कि रेल लाईन पर कुछ कटा हुआ पड़ा है। ट्रेकमेन के द्वारा सोहागपुर रेलवे स्टेशन पर दो शव होने की सूचना पहुंचायी गई। स्टेशन अधिकारियों ने सूचना पुलिस थाने पहुंचायी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक बच्ची का शव रेलवे ट्रेक के किनारे पड़ा हुआ मिला तो दूसरी एक बच्ची का शव रेलवे ट्रेक के बीच मिला। रेलवे ट्रेक के किनारे मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 05 एमएच 7397 खड़ी थी। उसके बारे में जानकारी लेने पर पता चला कि यह बांसखापा गांव के टोले पंचवटी निवासी कैलाश कुशवाहा 37 वर्ष की है। कैलाश के पिता हरिप्रसाद और उसकी मां को सूचना देकर बुलवाया गया तब जाकर बच्चियों के शवों से शिनाख्त हुई कि मृतक कैलाश,राधाबाई और उनकी 3 वर्षीय पुत्री रिया तथा एक वर्षीय माही के शव हैं। घटनास्थल पर चूंकि मोटरसाईकिल रेलवे ट्रेक के किनारे चाबी लगी हुई खड़ी थी इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आत्महत्या करने के लिये पूरा परिवार एक साथ आया और ट्रेन में कटकर अपनी जान दे दी। मौके पर टीआई राजेंद्र बर्मन अपने दल बल के साथ पहुंचे और  मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। इसी दौरान एडीशनल एसपी शशांक गर्ग और एसडीएम मनोज उपाध्याय, पंचायत इंस्पेक्टर बृजेश तिवारी ने घटनास्थल का मुआयना किया और मृतक के पिता हरिप्रसाद से चर्चा करते हुये उन्हें ढांढस बंधाया। बुर्जग हरिप्रसाद ने अधिकारियों को बताया कि पांच साल पहले ही उसके पुत्र की शादी हुई थी और वह उसका इकलौता बेटा था। उसने बताया कि हमारे पास कोई जमीन जायदाद भी नहीं और न ही हमारी किसी से कोई दुश्मनी है। बेटे के द्वारा अपने पूरे परिवार के साथ आत्महत्या करने की वजह के बारे में भी उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। एडीशनल एसपी  गर्ग मृतक के निवास पर पहुंचे और वहां भी पूछताछ और छानबीन की। इनका कहना है घर की चौकी पर रोटी बिली हुई रखी थी,इससे स्पष्ट है कि मामला गृह कलह से जुड़ा है। उन्होंने आवेश में आकर आत्महत्या की है। शशांक गर्ग, एडीशनल एसपी होशंगाबाद घटनास्थल के हालातों से साफ है कि मामला आत्महत्या का है जो पुलिस विवेचना कर रही है। मनोज उपाध्याय,  एसडीएम सोहागपुर


     

अपनी राय दें