• पूर्व मंत्री की पत्नी के हत्यारे को सजा-ए-मौत

    उज्जैन ! कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय की पत्नी चंदाबाई मालवीय की हत्या के आरोपी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। आरोपी ने 20 हजार रुपए नहीं देने पर चंदाबाई की हत्या कर दी थी।...

    उज्जैन !  कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय की पत्नी चंदाबाई मालवीय की हत्या के आरोपी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। आरोपी ने 20 हजार रुपए नहीं देने पर चंदाबाई की हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार, पिछले साल 27 अक्टूबर को आरोपी कैलाश ने घर में घुसकर चंदाबाई की चाकू और सिलबट्टे से वार कर हत्या कर दी थी। इस दौरान शोर सुनकर काफी लोग जमा हो गए थे. आरोपी खिड़की से कूदकर भाग गया, जिसके बाद लोगों ने पीछा कर उसे धर दबोचा था और जमकर पिटाई लगाने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी चंदाबाई का रिश्ते में भांजा लगता था। इसी रिश्ते की वजह से वह घर पर पहुंचा था और उसने चंदाबाई से 20 हजार रुपए मांगे थे। चंदाबाई ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो कैलाश काफी आक्रोशित हो गया। उसने चाकू से चंदाबई के सीने पर वार कर दिया। इसके बाद रसोईघर में रखा सिलबट्टा उसके सिर पर दे मारा था. जिससे चंदाबाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।


     

अपनी राय दें