• 21 जवानों की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

    दंतेवाड़ा ! नक्सल बंद के बीच पुलिस ने किरन्दुल इलाके में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह महिला नक्सली विभिन्न वारदातों में 21 जवानों की हत्या में शामिल बतायी गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आयी नक्सली भीमे माण्डवी सन 2009 में नक्सल संगठन से जुड़ी थी।...

    किरन्दुल इलाके में कर रही थी बंद का प्रचार सीआरपीएफ और जिला पुलिस की टीम की संयुक्त कार्रवाई दंतेवाड़ा !   नक्सल बंद के बीच पुलिस ने किरन्दुल इलाके में एक महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है। यह महिला नक्सली विभिन्न वारदातों में 21 जवानों की हत्या में शामिल बतायी गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आयी नक्सली भीमे माण्डवी सन 2009 में नक्सल संगठन से जुड़ी थी। यह कटेकल्याण एरिया कमेटी में 26 नंबर प्लाटून की सक्रिय सदस्य रही। इसे वर्तमान में ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को संगठित कर नक्सलियों के महिला संगठन क्रांतिकारी महिला संगठन से जोडऩे और काम करने की जिम्मेदारी दी गई थी। आज दण्डकारण्य बंद को सफल बनाने का प्रचार-प्रसार करने और पर्चा वितरण के दौरान किरन्दुल से इस महिला नक्सली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक यह महिला नक्सली 10 जून 2011 को कटेकल्याण थाना अंतर्गत गाटम के पास एंटी लैण्ड माईंस वाहन में विस्फोट कर 12 जवानों की हत्या और हथियार लूटने की वारदात में शामिल रही। इसी तरह 13 मई 2012 को किरन्दुल में सीआईएसएफ गश्ती दल पर हमला कर 7 जवानों की हत्या व हथियार लूटने की वारदात में शामिल रही। 2013 में मारोकी में गश्त दल पर हमला कर 1 जवान की हत्या और  6 मई 2012 को अरनपुर के समेली तथा माडेंदा के बीच एंटी लैण्ड माईंस वाहन में विस्फोट कर 1 सीआरपीएफ जवान की हत्या में शामिल  रही। 27 वर्षीय इस महिला नक्सली को पटेलपारा हिरोली का रहवासी बताया गया है। इसकी गिरफ्तारी में सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई टीम और थाना किरन्दुल की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि जिले में आईजी एसआरपी कल्लूरी, डीआईजी सीआरपीएफ डीपी उपाध्याय तथा एसपी कमलोचन कश्यप और एडिशनल एसपी जीएन बघेल द्वारा नक्सल विरोधी मुहिम चलायी जा रही है, इसी के तहत ये गिरफ्तारी हुई।


     

अपनी राय दें