• अगस्तावेस्टलैंड रिश्वतखोरी के मुद्दे पर पर्रिकर का जवाब निराशाजनक : आजाद

    नई दिल्ली ! राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि अगस्तावेस्टलैंड रिश्वतखोरी के मुद्दे पर सदन में चली बहस के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा दिया गया जवाब निराशाजनक रहा। आजाद ने कहा, "मंत्री ने जिस तरीके से आरोप लगाए, उससे मैं निराश हूं। ...

    नई दिल्ली !   राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को कहा कि अगस्तावेस्टलैंड रिश्वतखोरी के मुद्दे पर सदन में चली बहस के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा दिया गया जवाब निराशाजनक रहा। आजाद ने कहा, "मंत्री ने जिस तरीके से आरोप लगाए, उससे मैं निराश हूं। यह (बहस पर मंत्री का जवाब पूरी तरह) आरोपों से भरा था।" उन्होंने कहा कि पूरा सदन अपमानित हुआ, क्योंकि मंत्री ने मुद्दे पर सदस्यों द्वारा कही गई बातों को सुने या उनपर विचार किए बगैर लिखित जवाब दिया। सदन में इस मुद्दे पर चार घंटे से अधिक समय तक चली बहस पर मंत्री द्वारा दिए गए जवाब पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जनता दल (युनाइटेड) के शरद यादव और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि मामले की जांच सावधानीपूर्वक की जानी चाहिए और राजनीतिक लाभ लेने के लिए अनावश्यक आरोप नहीं लगाए जाने चाहिए। मायावती ने कहा, "मेरी पार्टी चाहती है कि दोषी को दंडित किया जाए और जांच सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में की जाए।" लेकिन सरकार ने जांच में सर्वोच्च न्यायालय को शामिल करने में अक्षमता जाहिर की, क्योंकि जांच शुरू हो चुकी है।


अपनी राय दें