• दस लाख गरीबों को मिलेगा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन

    रायपुर ! प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 'उज्जवला योजना' के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में लगभग दस लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दी गई।...

    मुख्यमंत्री ने किया 108 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण आम जनता की बेहतरी के लिए ठोस योजनाएं वातानुकूलित कमरों में नहीं, बल्कि जनता के बीच सभी लोगों से चर्चा करके ही बन सकती हैं: डॉ. रमन सिंह रायपुर !   प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 'उज्जवला योजना' के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ में लगभग दस लाख गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारियों को उज्जवला योजना पर अमल शुरू करने के लिए कार्य योजना तत्परता से तैयार करने के निर्देश दिए। डॉ. रमन सिंह ने आज दिन भर सरगुजा राजस्व संभाग के दो जिलों-बलरामपुर-रामानुजगंज और कोरिया का हेलीकॉप्टर में सघन दौरा किया और अपरान्ह कोरिया जिले  के मुख्यालय बैकुण्ठपुर में दोनों जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना है। इसके अंतर्गत गरीब परिवारों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन देने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकानों को नियमानुसार डीलर बनाया जाएगा।      डॉ. रमन सिंह ने समीक्षा के दौरान ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को सरगुजा राजस्व संभाग के जिन दूर-दराज गांवों में बिजली अब तक नहीं पहुंची है, वहां अगले छह महीने के भीतर बिजली पहुंचाने की तैयारी युद्धस्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कोरिया जिले में विकासखण्ड जनकपुर (भरतपुर) के कुछ गांव जहां फिलहाल मध्यप्रदेश से बिजली दी जा रही है, उन गांवों को बहुत जल्द अपने छत्तीसगढ़ राज्य की बिजली मिलने लगेगी। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने वन विभाग को लगभग पांच करोड़ रूपए की धनराशि जारी कर दी है।     डॉ. सिंह ने जल संसाधन विभाग को अपूर्ण सिंचाई योजनाओं को जल्द पूरा किया जाए और मरम्मत योग्य नहरों के सुधार का कार्य भी तत्परता से पूर्ण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिन निर्माणाधीन सिंचाई जलाशयों का कार्य 70 से 80 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है, उन्हें लक्ष्य निर्धारित कर सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करें। डॉ. सिंह ने आदिम जाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि इन वर्गों के स्कूली बच्चों को आठ्वीं कक्षा की परीक्षा के पहले स्थायी जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएं, ताकि उन्हें आगामी कक्षाओं में छात्रवृत्ति आदि के लिए कोई दिक्कत न होने पाए। मुख्यमंत्री ने सूखा प्रभावित किसानों को आगामी खरीफ मौसम में बोनी के लिए अधिकतम एक क्विंटल धान बीज वितरण और फसल बीमा राशि के वितरण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह कार्य लोक सुराज अभियान के तहत अगले 15 दिन में पूर्ण कर लिया जाए। डॉ. सिंह ने गरीबी रेखा श्रेणी के परिवारों के लिए नि:शुल्क तीन-तीन एल.ई.डी. बल्ब वितरण की योजना पर भी अधिकारियेां को तत्परता से अमल करने के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोग इन बल्बों को आसान किश्तों में खरीद सकेंगे।    महतारी जतन योजना का शुभारंभ  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दोपहर लोक सुराज अभियान के तहत कोरिया जिले के ग्राम सलगंवाकला (विकासखंड सोनहत) में प्रदेश के आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए मुख्यमंत्री महतारी जतन योजना का शुभारंभ महिलाओं को अपने हाथों से पौष्टिक भोजन परोस कर किया। उल्लेखनीय है कि यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित की जाएगी। इसमें गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों में नि:शुल्क ताजा और पौष्टिक भोजन दिया जाएगा। लगभग 2.50 लाख गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।  वहीं मुख्यमंत्री ने सोनहत में लगभग 91 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन और लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया।


     

अपनी राय दें