• चीन की सबसे लंबी गुफा में कशेरुकी प्राणियों के कंकाल मिले

    गुईयांग। चीन और फ्रांस के स्पीलियोल्जिस्ट ने अनुसंधान के बाद पता लगाया है कि चीन की सबसे लंबी गुफा की लंबाई लगभग 186 किलोमीटर है।...

    चीन की सबसे लंबी गुफा में कशेरुकी प्राणियों के कंकाल मिले

    गुईयांग। चीन और फ्रांस के स्पीलियोल्जिस्ट ने अनुसंधान के बाद पता लगाया है कि चीन की सबसे लंबी गुफा की लंबाई लगभग 186 किलोमीटर है। यह लंबाई 2014 में मापी गई लंबाई से 25 किलोमीटर अधिक है। गुफा के अनुसंधानकर्ताओं ने वेनगुआन की शुआंगी गुफा में 16 अप्रैल से 28 अप्रैल तक संयुक्त खोज अभियान चलाया था।उन्होंने गुफा में 13 स्थानों पर कशेरुकी जानवरों के कंकाल भी बरामद किए।


    इनमें से अधिकतर जाइंट पांडा के हैं जबकि अन्य भालू और हाथी के हो सकते हैं।इस गुफा का पता 1980 के दशक में चला था।उस समय से लेकर अब तक चीन और विदशी अनुसंधानकर्ता 10 से अधिक सर्वेक्षण कर चुके हैं। इन सर्वेक्षणों में पता चला है कि इस गुफा में प्रवेश करने के 203 रास्ते हैं।

अपनी राय दें