• अलोरी में एक माह के भीतर बिजली: रमन

    रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के दूसरे चरण में आज सवेरे अचानक जशपुर जिले के ग्राम अलोरी और फिर सूरजपुर के ग्राम जजावल पहुंचे। उन्होंने दोनों आदिवासी बहुल जिलों के इन गांवों में अमराईयों की छांव में सादगीपूर्ण ढंग से चौपाल लगाकर ग्रामीण से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। ...

    सूखा व ओला प्रभावित किसानों का सर्वेक्षण तीन दिन में रायपुर !   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश व्यापी लोक सुराज अभियान के दूसरे चरण में आज सवेरे अचानक जशपुर जिले के ग्राम अलोरी और फिर सूरजपुर के ग्राम जजावल पहुंचे। उन्होंने दोनों आदिवासी बहुल जिलों के इन गांवों में अमराईयों की छांव में सादगीपूर्ण ढंग से चौपाल लगाकर ग्रामीण से विभिन्न विषयों पर बातचीत की। मुख्यमंत्री ने जजावल के ग्रामीणों को इसके लिए बधाई दी कि सरगुजा अंचल में नक्सल हिंसा और आतंक के खिलाफ सबसे पहली आवाज इसी गांव के लोगों ने उठाई थी। उनसे प्रेरणा लेकर अन्य गांवों में भी जागरुकता आई  और सबके सहयोग से सरगुजा को नक्सल मुक्त किया जा सका। डॉ. सिंह ने जजावल और आस-पास के गांवों में बिजली के कम वोल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए जजावल में 33/11 के.व्ही. क्षमता के विद्युत सब-स्टेशन निर्माण जल्द करवाने की घोषणा की। उन्होंने सिंचाई सुविधा के लिए स्टाप डेम निर्माण के लिए पचास लाख रुपए मंजूर करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जजावल में सूखा राहत मद से अगले तीन-चार दिनों में तालाब निर्माण शुरू कर दिया जाएगा, जिसमें ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा। डॉ. सिंह ने जजावल में पंचायत भवन की स्वीकृति प्रदान करते हुए कहा कि प्रतापपुर- जजावल मार्ग में सुगम यातायात के लिए घाट कटिंग का काम भी जल्द शुरु किया जाएगा। जजावल में प्री-मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास सहित अगले बजट में हाईस्कूल  की भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी।  उन्होंने अलोरी में एक महीने के भीतर बिजली पहुंचाने की घोषणा की। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने सूखा और ओला प्रभावित किसानों की मदद के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को तीन दिन के भीतर सर्वेक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सर्वेक्षण के बाद किसानों को मुआवजा भुगतान भी तत्परता से किया जाए। उन्होंने ग्रामीण युवाओं की मांग पर अलोरी में मनरेगा के तहत खेल मैदान बनवाने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अलोरी-मतलोंगा मार्ग पर पहाड़ी नाले में पुल निर्माण की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने अलोरी के लोगों को यह भी बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र तीन से छह वर्ष तक आयु समूह के बच्चों को सप्ताह में एक दिन मीठा और सुगंधित दूध देने के लिए मुख्यमंत्री अमृत योजना की शुरूआत लोक सुराज अभियान के दौरान सुकमा जिले से की जा चुकी है। इसी कड़ी में गर्भवती माताओं को प्रतिदिन दोपहर में गर्म, ताजा और पौष्टिक भोजन देने के लिए 'मुख्यमंत्री महतारी जतन योजनाÓ का शुभारंभ कल 3 मई को कोरिया जिले के ग्राम सलगवांकला (विकासखंड सोनहत) से किया जा रहा है। दस हजार किसानों को मिलेंगे सोलर सिंचाई पम्प   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में नदी-नालों के किनारे इस वर्ष दस हजार किसानों को सिंचाई सुविधा के लिए सौर ऊर्जा आधारित पम्प (सोलर पम्प) देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए प्रति पम्प लगभग दो लाख राज्य शासन द्वारा खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने आज शाम लोक सुराज अभियान के तहत सरगुजा संभाग के मुख्यालय अम्बिकापुर में आयोजित समीक्षा बैठक में यह घोषणा की। डॉ. सिंह ने बैठक में यह भी बताया कि 10 एकड़ तक जमीन वाले किसानों के खेतों में भू-जल संरक्षण की दृष्टि से सरकारी खर्च पर डबरी बनाए जाएंगे। इससे किसानों को सिंचाई के साथ-साथ मछली पालन की भी सुविधा मिलेगी ।  मुख्यमंत्री ने दस हजार सिंचाई पम्पों के लिए सौर ऊर्जा से विद्युतीकरण की घोषणा करते हुए इसके लिए ऊर्जा विभाग के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण को कार्य योजना बनाने और उस पर तत्परता से अमल करने के निर्देश दिए।


     

अपनी राय दें