• भाजपा के खिलाफ गठजोड़ आज की राजनीतिक जरूरत : नीतीश

    पटना ! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गठजोड़ आज की राजनीतिक आवश्यकता है और देश की अखंडता के लिए जरूरी है। पटना में 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्रीÓ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है।...

    पटना !   बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गठजोड़ आज की राजनीतिक आवश्यकता है और देश की अखंडता के लिए जरूरी है। पटना में 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्रीÓ कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पद को लेकर उनकी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है। वह भाजपा के खिलाफ केवल एक संयुक्त गठबंधन चाहते हैं।  मुख्यमंत्री ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे की जांच के विषय में कहा कि जांच प्रक्रिया पर केंद्र सरकार कुंडली मारकर बैठी है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, केंद्र सरकार जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है? उन्होंने भाजपा पर 'दोहरा चरित्रÓ अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने देश को उलझाकर रख दिया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमारा द्वारा शराबबंदी के खिलाफ दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि कन्हैया जानकारी के अभाव में कुछ कह गए। जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश ने कहा, शराब पीना और बेचना कोई मौलिक अधिकार नहीं है। शराबबंदी का प्रभाव हर जगह है और इसे लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान के बारे में फिलहाल कोई सोच नहीं है, लेकिन अगर इस मसले को लेकर कहीं से बुलावा आता है तो वह उसे जरूर स्वीकार करेंगे।


अपनी राय दें