• पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध थाना प्रभारी का इस्तीफा

    देवास ! पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर सोनकच्छ के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को भेजे गये इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि मृतप्राय पुलिस विभाग में जो कुछ घट रहा है उसे विभागीय मर्यादा के कारण खुलासा नहीं कर सकता। उन्होंने यह कदम देवास एस.पी. द्वारा जारी निलंबन आदेश के बाद उठाया है।...

    देवास !   पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर  सोनकच्छ के थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह यादव ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को भेजे गये इस्तीफे में उन्होंने कहा है कि मृतप्राय पुलिस विभाग में जो कुछ घट रहा है उसे विभागीय मर्यादा के कारण खुलासा नहीं कर सकता। उन्होंने यह कदम देवास एस.पी. द्वारा जारी निलंबन आदेश के बाद उठाया है। बताया जाता है, कि पिछले 11 अप्रैल को सोनकच्छ के एक पेट्रोल पंप के गल्ले में रखे रुपये की लूट के प्रयास के इनामी आरोपी नासिर पिता बसीर शैख़ निवासी बारोली को देवास की कोतवाली द्वारा रविवार को गिरफ़्तार किया गया। जिसकी सूचना सोनकच्छ थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह यादव को नही दी गयी। श्री यादव ने जानकारी के बाद कोतवाली थाना प्रभारी राजीव भदोरिया से जब अपने क्षेत्र से हुई इस गिरफ्तारी के बारे में जानना चाहा तो उन्होंने जानकारी देने से मना किया। यही नहीं दोनों के बीच इस विषय को लेकर बहस हुई। इस चर्चा के बाद थानाप्रभारी योगेन्द्र यादव को सुबह एसपी शशिकांत शुक्ला ने निलंबित कर दिया। इससे क्षुब्ध थाना प्रभारी श्री यादव ने अपना इस्तीफा पुलिस महानिदेशक सुरेन्द्र सिंह यादव को भेज दिया है। श्री यादव के निलंबन के विरोध में आज सोनकच्छ के व्यापारियों ने बाजार भी बंद रखे।    (संबंधित खबर मध्यावर्त के पहले पृष्ठ पर भी)


     

अपनी राय दें