• पठानी पारी से जीता कोलकाता

    बेंगलुरु ! विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान की (नाबाद 60 रन) की पराक्रमी पारी और उनकी आंद्रे रसेल (39) के साथ 96 रन की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइटराडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल नौ में सोमवार को पांच विकेट से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।...

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से दी मात अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे नाइटराइडर्स बेंगलुरु !   विस्फोटक बल्लेबाज युसूफ पठान की (नाबाद 60 रन) की पराक्रमी पारी और उनकी आंद्रे रसेल (39) के साथ 96 रन की बेशकीमती साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइटराडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल नौ में सोमवार को पांच विकेट से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।  पठान ने यह पारी ऐसे समय खेली जब कोलकाता की पारी लडख़ड़ाई हुई थी और उसे एक तूफानी पारी की जरूरत थी। पठान ने मात्र 29 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 60 रन ठोके और अंत में मैच का जैसे एकतरफा बना दिया। कोलकाता ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 189 रन बनाकर बेंगलुरुर के सात विकेट पर 185 के स्कोर को पार कर लिया। इससे टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम में वापसी कर रहे क्रिस गेल (7) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोर्केल का शिकार बने। इसके बाद राहुल और कोहली ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा और दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की।  राहुल को पीयूष चावला ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 92 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे अब्राहम डिविलियर्स (4) कुछ खास नहीं कर पाए और 109 के कुल स्कोर पर चावला का शिकार बने। इसके बाद शेन वाटसन (34) कोहली का साथ देने आए। दोनों जब एक अच्छी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे तभी कोहली को मोर्केल ने 129 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। अंत में सचिन बेवी (16) और वॉटसन ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 2.2 ओवर में 38 रन जोड़ डाले। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतिम ओवर की तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मार कर टीम को 180 के पार पहुंचाया। वह ओवर की पांचवी गेंद पर पेवलियन लौटे गए। वॉटसन ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए। बेबी ने आठ गेंदों पर 16 रन बनाए। आखिरी ओवर में स्टुअर्ट बिन्नी ने तीन गेंदों पर छक्का,चौका और छक्का मारा। बिन्नी पांचवीं गेंद पर आउट हुए जबकि वॉटसन आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वॉटसन ने 21 गेंदों पर 34 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। बिन्नी ने मात्र चार गेंदों पर 16 रन ठोके। मोर्कल ने 28 रन पर दो विकेट और चावला ने 32 रन पर दो विकेट लिए। उमेश यादव ने चार ओवर में 56 रन लुटाए और इस सत्र के दूसरे सबसे मंहगे गेंदबाज बन गए। बेंगलुरु ने आखिरी पांच ओवर में 73 रन बटोर डाले।


अपनी राय दें