• कोलकाता को 186 रनों का लक्ष्य

    बेंगलोर ! अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 30वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 186 रनों लक्ष्य रखा है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलोर ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए।...

    बेंगलोर !   अपने बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 30वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 186 रनों लक्ष्य रखा है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बेंगलोर ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 185 रन बनाए। बेंगलोर की तरफ से के. एल. राहुल ने 32 गेंदों में छह चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने भी 52 रनों की पारी खेली। विराट ने अपनी 44 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। कोलकाता की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोर्ने मोर्केल रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 28 रन देकर दो विकेट लिए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। टीम में वापसी कर रहे क्रिस गेल (7) दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोर्केल का शिकार बने। इसके बाद राहुल और कोहली ने टीम को शुरुआती झटके से उबारा और दूसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। राहुल को पीयूष चावला ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर 92 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। इस आईपीएल में शानदार फॉर्म में चल रहे अब्राहम डिविलियर्स (4) कुछ खास नहीं कर पाए और 109 के कुल स्कोर पर चावला का शिकार बने। इसके बाद शेन वाटसन (34) कोहली का साथ देने आए। दोनों जब एक अच्छी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे थे तभी कोहली को मोर्केल ने 129 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। अंत में सचिन बेवी (16) और वाटसन ने तेजी से रन बटोरे। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 2.2 ओवर में 38 रन जोड़ डाले। 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर सचिन पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए स्टुअर्ट बिन्नी ने अंतिम ओवर की तीन गेंदों पर दो छक्के और एक चौका मार कर टीम को 180 के पार पहुंचाया। वह ओवर की पांचवी गेंद पर पेवलियन लौटे गए। वाटसन ने अपनी पारी में 21 गेंदों का सामना करते हुए में पांच चौके और एक छक्का लगाया। वह 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर रन आउट हुए।


अपनी राय दें