• बैक्सी ने डेढ़ लाख फेरे पूरे किए

    गुड़गांव । देश की सबसे बड़ी ऑन डिमांड कमर्शियल बाइक टैक्सी कंपनी 'बैक्सी' ने इस सप्ताह अपने डेढ़ लाख फेरे पूरे कर लिए।...

    बैक्सी ने डेढ़ लाख फेरे पूरे किए

    गुड़गांव । देश की सबसे बड़ी ऑन डिमांड कमर्शियल बाइक टैक्सी कंपनी 'बैक्सी' ने इस सप्ताह अपने डेढ़ लाख फेरे पूरे कर लिए। यह जानकारी कंपनी ने यहां एक बयान जारी कर दी। कंपनी अभी गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली में सेवा दे रही है और प्रतिदिन 2,000 से अधिक फेरे लगा रही है। कंपनी के मोटरसाइकिल सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक सभी बड़े मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध रहते हैं।बयान के मुताबिक, बैक्सी अपनी सेवा का विस्तार नोएडा व गाजियाबाद सहित पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में करने जा रही है।


    बैक्सी के सह-संस्थापक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली के स्नातक आशुतोष जौहरी ने कहा, "हमें बहुत खुशी होती है कि हरियाणा वासियों ने इस सेवा को सहर्ष स्वीकार किया है। हमारे बैक्सी चालक (बैक्सी बड्डी) ने पिछले पांच महीने में इतना विश्वास जीत लिया है कि अधिकांश तो 20 से 30 फेरे प्रतिदिन कर लेते हैं। हमारे 70 प्रतिशत से अधिक फेरे ऑफ लाइन से चलते हैं।"एक आम बैक्सी बड्डी, जो 15.20 फेरे प्रतिदिन करता है, करीब 20,000 रुपये प्रति माह आसानी से कमा लेता है, जो कि ऑटो रिक्शा चालक की आमदनी के बराबर है। उसे शुरू में उससे एक-चौथाई पैसे लगाने की जरूरत होती है। इतना ही नहीं इसकी लागत भी ऑटो रिक्शा से आधी होती है।

अपनी राय दें