• हैदराबाद ने बेंगलुरू को 15 रन से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की

    हैदराबाद ! कप्तान डेविड वार्नर(92) और केन विलियम्सन(50)के अर्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां आईपीएल नौ मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 15 रन से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की।...

    हैदराबाद !   कप्तान डेविड वार्नर(92) और केन विलियम्सन(50)के अर्धशतकों की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को यहां आईपीएल नौ मुकाबले में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 15 रन से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली ने वर्षा बाधित मुकाबले में टॉस जीतने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया जिसके बाद मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बेंगलुरू की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन ही बना सकी। बेंगलुरू की यह छह मैचों में चौथी हार है जबकि हैदराबाद की सात मैचों में चाैथी जीत है और वह तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। बेंगलुरू के कप्तान विराट इस बार बड़ा स्कोर नहीं बना सके और 17 गेंदों में एक चौका लगाकर 14 रन बनाकर पहले बल्लेबाज के रूप में आउट हुये। उन्हें मुस्ताफिजुर ने आशीष रेड्डी के हाथों कैच कराया। इसके बाद लोकेश राहुल ने 28 गेंदों में छह चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन और ए बी डीविलियर्स ने 47 रन की अहम पारी खेलकर स्थिति संभाली। दोनों बल्लेबाजाें ने दूसरे विकेट के लिये 41 रन जोड़े। डीविलियर्स ने 32 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाये। वाटसन दो रन बनाकर रनआउट हुये। उन्हें बरिंदर शरण ने विलियम्सन के हाथों चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट किया। सचिन बेबी ने 16 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन का योगदान दिया। केदार जाधव ने नाबाद 25 रन और परवेज रसूल ने 10 रन बनाये। हैदराबाद की ओर से तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 32 रन देकर एक विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने 36 रन, मुस्ताफिजुर ने 34 रन , बरिंदर शरण ने 36 रन और मोएसिस हैनरिक्स ने 40 रन देकर एक विकेट लिया। इससे पहले हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने अपने अंदाज में खेलते हुये आईपीएल में अपना पांचवां अर्धशतक ठोका और 50 गेंदों में नौ चौके और पांच छक्के जड़ते हुये 92 रन बनाये जबकि विलियम्सन ने 38 गेंदों में सात चौके लगाकर 50 रन बनाये। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये 124 रन की शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। शिखर धवन ने 11 गेंदों में दो चौके लगाकर 11 रन बनाये और पहले बल्लेबाज के रूप में रिचर्डसन की गेंद पर उन्हीं के हाथों लपके गये। लेकिन इसके बाद वार्नर और विलियम्सन ने स्थिति को संभाला और टीम को 15वें ओवर तक 152 के स्कोर तक ले गये। वार्नर फिर दूसरे बल्लेबाज के रूप में बड़ा शाट लगाने के चक्कर में बाउंड्री के पास चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी की गेंद पर डीविलियर्स के हाथों लपके गये। वार्नर ने 32 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किये जो हैदराबाद के लिये पिछले सात मैचों में उनका पांचवां अर्धशतक भी है। उनके आउट होने के आठ रन बाद ही विलियम्सन भी अपना अर्धशतक पूरा करते ही शेन वाटसन की गेंद पर आउट हो गये। उन्हें भी डीविलियर्स ने लपका। विलियम्सन ने 38 गेंदों में सात चौके जड़े। लेकिन चौथे नंबर पर आये मोएसिस हैनरिक्स ने आखिरी समय में रन बटोरने का अच्छा प्रयास किया और मात्र 14 गेंदों पर एक चौके और तीन बेहतरीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और स्कोर 190 के पार पहुंचा दिया। विकेटकीपर नमन ओझा मात्र एक रन पर रिचर्डसन का शिकार बने जबकि दीपक हुड्डा दो रन पर रनआउट हुये। बेंगलुरू के लिये केन रिचर्डसन चार ओवर में 45 रन पर दो विकेट लेकर सबसे सफल रहे। उन्होंने धवन और नमन के विकेट लिये। शेन वाटसन ने 33 रन पर एक विकेट और शम्सी ने 39 रन पर एक विकेट हासिल किया।


अपनी राय दें