• पंजाब को भी दबोचने उतरेंगे 'लॉयंस'

    राजकोट ! आईपीएल नौ में अब तक लगभग सभी टीमों को धूल चटा चुकी गुजरात लायंस रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी अपने विजय अभियान को जारी करने के इरादे से उतरेगी। गुजरात टूर्नामेंट में अब तक अपने सात मैचों में छह में जीत हासिल कर चुकी है...

    आईपीएल नौ में अब तक अपने सात मैचों में छह में जीत हासिल कर चुकी है गुजरात लॉयंस राजकोट !   आईपीएल नौ में अब तक लगभग सभी टीमों को धूल चटा चुकी गुजरात लायंस रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ भी अपने विजय अभियान को जारी करने के इरादे से उतरेगी। गुजरात टूर्नामेंट में अब तक अपने सात मैचों में छह में जीत हासिल कर चुकी है और 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है, जबकि पंजाब छह मैचों में पांच हार के साथ अंकतालिका में अंतिम स्थान पर है। गुजरात को पंजाब के खिलाफ अगला मुकाअला अपने घरेलू मैदान पर खेलना है और वह दोनों हाथ से इस मौके को भुनाना चाहेगी। सुरेश रैना की कप्तानी में लीग की नई टीम गुजरात शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरानी अनुभवी टीमों को पानी पिला रही है तो दूसरी ओर छह में से एक मैच ही जीतने वाली पंजाब की टीम के लिए अब जरूरी है कि वह जीत का स्वाद चखे, लेकिन शानदार खिलाडिय़ों से सुसज्जित और पूरी तरह लय में चल रही गुजरात की टीम से पार पाना उसके लिए आसान नहीं होगा। मौजूदा आंकड़ों को देखें तो गुजरात की टीम पंजाब से कहीं ज्यादा बेहतर दिख रही है। टीम में इनफॉर्म कप्तान रैना, ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैकुलम, आरोन फिंच, दिनेश कार्तिक और ड्वेन ब्रावो जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। गुजरात की बल्लेबाजी की खासियत यही है कि वह एक या दो बल्लेबाजों पर रन बनाने के लिए निर्भर नहीं है। रैना (208) टीम के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर हैं तो फिंच (191) टीम के दूसरे, मैकुलम (158) तीसरे और कार्तिक (143) चौथे सफल स्कोरर हैं। निचले क्रम पर जब भी टीम को मैच फिनिश करने की जरूरत होती है तो यह काम ड्वेन ब्रावो भली भांति करने में सक्षम हैं। गेंदबाजों में ब्रावो ही सबसे सफल हैं। विश्व विजेता वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी ब्रावो सात विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा प्रवीण तांबे, धवल कुलकर्णी, रविंद्र जडेजा सबसे अहम हैं। गेंदबाजी के साथ साथ गुजरात का क्षेत्ररक्षण भी कमाल का है और पंजाब के लिए लायंस के घरेलू मैदान पर उससे बचना आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ आईपीएल नौ में पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह पिछले पांच मैचों में गुजरात लायंस (पांच विकेट), दिल्ली डेयरडेविल्स (आठ विकेट) तथा कोलकाता नाइटराइडर्स (छह विकेट), सनराइजर्स हैदराबाद (पांच विकेट),मुंबई इंडियंस (25 रन) से हार गई। हालांकि उसे एक अदद जीत अपने घरेलू मैदान पर राइजिंग पुणे जाइंट्स के खिलाफ नसीब हुई। पंजाब अभी अंतिम स्थान पर है और उसे अब इस स्तर से अपने खेल को उठाना होगा। यहां पर टीम को मिली हार न सिर्फ उसके मनोबल को बल्कि, टूर्नामेंट में उसकी स्थिति को और भी ज्यादा खराब कर देगी। पंजाब के खिलाडिय़ों विशेष रूप से बल्लेबाजों को अब लय में लौटना ही होगा। मुकाबले में दबाव निश्चित तौर पर पंजाब की टीम पर ही होगा। पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की खराब फॉर्म चिंता का सबब बनी हुई है। टीम के ओपनिंग और मध्यक्रम में तालमेल की भारी कमी है।


अपनी राय दें