• पूर्व राजनयिकों का भारत-पाकिस्तान वार्ता जारी रखने पर जाेर

    नई दिल्ली | भारत और पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने आज यहां दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया काे जारी रखने पर जोर दिया।अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अनंत एस्पेन सेंटर द्वारा भारत-पाक रिश्तों पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्तों और भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्तों ने भाग लिया जिसमें दोनों देशों के राजनयिकों ने इस बात पर सहमति जतायी “ एक पड़ोसी के रूप में हमारे पास एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होने के अलावा कोइ दूसरा विकल्प नहीं है और यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि हम मुख्य मुद्दों का संज्ञान ना ले।डर के साये में बातचीत करने के बजाए हमें बातचीत करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिये।...

    पूर्व राजनयिकों का भारत-पाकिस्तान वार्ता जारी रखने पर जाेर

    नई दिल्ली |  भारत और पाकिस्तान के पूर्व राजनयिकों ने आज यहां दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य करने के लिए बातचीत की प्रक्रिया काे जारी रखने पर जोर दिया।अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) अनंत एस्पेन सेंटर द्वारा भारत-पाक रिश्तों पर आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान में भारत के पूर्व उच्चायुक्तों और भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्तों ने भाग लिया जिसमें दोनों देशों के राजनयिकों ने इस बात पर सहमति जतायी “ एक पड़ोसी के रूप में हमारे पास एक दूसरे के प्रति संवेदनशील होने के अलावा कोइ दूसरा विकल्प नहीं है और यह तब तक संभव नहीं होगा जब तक कि हम मुख्य मुद्दों का संज्ञान ना ले।डर के साये में बातचीत करने के बजाए हमें बातचीत करने में कभी संकोच नहीं करना चाहिये।


    ” इस बैठक में के शंकर बाजपेयी, सलमान बशीर, सतीश चंद्र, अजीज अहमद खान, डॉ हुमायूं खान, रियाज एच खोखर, एसके लांबा, शाहिद मलिक, शिवशंकर मेनन, सत्यब्रत पाल, जी पार्थसारथी, अशरफ जहांगीर काजी, टीसीए राघवन, शरत सभरवाल और नटवर सिंह जैसे पूर्व राजनयिको ने भाग लिया।  

अपनी राय दें