• स्मिथ का शतक, गुजरात को 196 रनों की चुनौती

    पुणे ! स्टीवन स्मिथ (101) की बेहतरीन शतकीय पारी और अंजिक्य रहाणे (53) के अर्धशतक की मदद से राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम ने शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 25वें मैच में गुजरात लायंस के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा है।...

    पुणे !   स्टीवन स्मिथ (101) की बेहतरीन शतकीय पारी और अंजिक्य रहाणे (53) के अर्धशतक की मदद से राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स टीम ने शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के 25वें मैच में गुजरात लायंस के सामने 196 रनों का लक्ष्य रखा है। महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में जारी इस मैच में पुणे ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। स्मिथ ने 54 गेंदों में पांच छक्के और आठ चौकों की मदद से शानदार पारी खेली। वहीं, रहाणे ने 45 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 गेदों पर 111 रनों की साझेदारी की। यह साझेदारी उस वक्त हुई, जब पुणे ने 13 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। सौरव तिवारी (1) को गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने रन आउट किया था। इनके अवाला कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अंतिम ओवरों में 18 गेंदों में दो छक्के और दो चौकों की मदद से 30 रनों की नाबाद पारी खेली। स्मिथ के साथ धौनी ने 35 गेंदों पर तूफानी अंदाज में 64 रन जोड़े। स्मिथ 188 के कुल योग पर ड्वायन स्मिथ द्वारा बोल्ड किए गए। उससे रहाणे का विकेट 124 के कुल योग पर गिरा था। पुणे के दो बल्लेबाज रन आउट हुए जबकि एक विकेट ब्रावो को मिला।


अपनी राय दें