• मप्र में उमस का असर

    भोपाल | मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर शुक्रवार को आसमान पर मौजूद हल्के बादलों ने धूप की चुभन से राहत दिलाई, लेकिन उमस का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सागर, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, उज्जैन, दतिया आदि स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है। भोपाल का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, इंदौर का 23.4 डिग्री, ग्वालियर का 21.5 डिग्री और जबलपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।...

    मप्र में उमस का असर

    भोपाल | मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर शुक्रवार को आसमान पर मौजूद हल्के बादलों ने धूप की चुभन से राहत दिलाई, लेकिन उमस का असर बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान सागर, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, उज्जैन, दतिया आदि स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने के साथ-साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है। भोपाल का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री, इंदौर का 23.4 डिग्री, ग्वालियर का 21.5 डिग्री और जबलपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


    इससे पहले गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री, इंदौर का 40.7 डिग्री, ग्वालियर का 43.1 डिग्री और जबलपुर का 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अपनी राय दें