• सीतापुर में खुलेंगे 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

    सीतापुर | उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जल्द ही 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ एचजी सिंह ने आज यहां बताया कि ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिले में 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना कराने का फैसला लिया गया है।इनके भवन निर्माण पर सात करोड़ 44 लाख रुपये खर्च होंगे।उन्होंने बताया कि इसके लिए ब्लॉकवार ग्राम पंचायतें चयनित कर ली गई हैं।इस सिलसिले में शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।इस प्रस्ताव पर स्वीकृति और बजट आवंटित होते ही भवन निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।...

    सीतापुर में खुलेंगे 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

    सीतापुर | उत्तर प्रदेश के सीतापुर में जल्द ही 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जायेंगे।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा़ एचजी सिंह ने आज यहां बताया कि ग्रामीण जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए जिले में 12 नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना कराने का फैसला लिया गया है।इनके भवन निर्माण पर सात करोड़ 44 लाख रुपये खर्च होंगे।उन्होंने बताया कि इसके लिए ब्लॉकवार ग्राम पंचायतें चयनित कर ली गई हैं।इस सिलसिले में शासन को प्रस्ताव तैयार कर भेजा गया है।इस प्रस्ताव पर स्वीकृति और बजट आवंटित होते ही भवन निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।


    सीतापुर में फिलहाल 80 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के आउटडोर में मरीजों का चेकअप होगा।गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए भर्ती की सुविधा होगी और उनको मुफ्त दवा भी दी जाएंगी।

अपनी राय दें