• जलपुरुष की अपील, सूखे से हारकर गांव न छोड़ें

    छतरपुर | देशभर में बारिश से पहले तमाम जल संचय संरचनाओं में सुधार लाने और जल संरक्षण के प्रति जागृति पैदा करने के मकसद से जल सत्याग्रह पर निकले जलपुरुष के नाम से चर्चित राजेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड के लोगों से अपील की है कि वे अपने गांव को पानीदार बनाने के प्रयास करें, समस्या से हार कर गांव छोड़ें।...

    छतरपुर | देशभर में बारिश से पहले तमाम जल संचय संरचनाओं में सुधार लाने और जल संरक्षण के प्रति जागृति पैदा करने के मकसद से जल सत्याग्रह पर निकले जलपुरुष के नाम से चर्चित राजेंद्र सिंह ने बुंदेलखंड के लोगों से अपील की है कि वे अपने गांव को पानीदार बनाने के प्रयास करें, समस्या से हार कर गांव छोड़ें। राजेंद्र सिह ने बुधवार और गुरुवार को बुंदेलखंड के महोबा, छतरपुर, टीकमगढ़ और ललितपुर के एक दर्जन से ज्यादा गांव का भ्रमण किया। यहां उन्होंने देखा कि तालाब और अन्य जलस्रोत सूख चले हैं, यही कारण है कि बड़े हिस्से से लोग पलायन कर गए हैं। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे बारिश के पानी को रोकने के लिए तमाम जल संचय संरचनाओं को दुरुस्त करें, ताकि बारिश की एक बूंद भी बर्बाद न हो। पानी की समस्या के चलते लोग गांव छोड़ रहे हैं। जलपुरुष ने गांवों में बचे लोगों से कहा कि वे गांव न छोड़ें, बल्कि इन हालात का मुकाबला करते हुए अपने गांव को पानीदार बनाएं। राजेंद्र सिंह ने समाज के बुद्धिजीवियों और आर्थिक तौर पर संपन्न लोगों से अपील की है कि वे जरूरतमंद वर्ग की मदद के लिए आगे आएं। समाज के सभी वर्गो की जिम्मेदारी है कि वे मिलकर इन विषम हालात का मुकाबला करें। जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह के अनुसार, राजेंद्र सिंह ने 17 अप्रैल को बिहार के चंपारण से जल सत्याग्रह की शुरुआत की है, अब तक वे देश के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर चुके हैं।


अपनी राय दें