• सीरिया में अस्पताल पर हवाई हमला, 21 की मौत

    दम्मिस्क ! सीरिया के हैलाब के अस्पताल पर हुए हवाई हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए। चैरिटी मेडिसिंस सैंस फ्रंटियर्स संस्था (एमएसएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एमएसएफ ने कहा कि हमले में 14 मरीजों के साथ 3 चिकित्सक भी मारे गए। इस अस्पताल का नाम अल-कादिस है, जिसे एमएसएफ की मदद मिलती थी।...

    दम्मिस्क !   सीरिया के हैलाब के अस्पताल पर हुए हवाई हमले में कम से कम 21 लोग मारे गए। चैरिटी मेडिसिंस सैंस फ्रंटियर्स संस्था (एमएसएफ) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एमएसएफ ने कहा कि हमले में 14 मरीजों के साथ 3 चिकित्सक भी मारे गए। इस अस्पताल का नाम अल-कादिस है, जिसे एमएसएफ की मदद मिलती थी। एमएसएफ सूत्रों ने हमले के लिए सीरिया की सरकार या रूसी युद्धक विमानों को दोषी ठहराया है, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। सीरिया में हाल के दिनों में संघर्ष विराम के बावजूद हिंसा में तेजी आई है। पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में किया गया संघर्ष विराम फिर से संकट में दिख रहा है। एमएसएफ ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, "हैलाब में एमएसएफ - समर्थित अस्पताल को नष्ट कर दिया गया। हमले में 14 से अधिक मरीजों और कर्मचारियों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। उन्होने आगे कहा, "हम अल-कुद्स अस्पताल पर किर गर हमले की निंदा करते हैं। घटनास्थल पर मौजूद कार्यकर्ता ने कहा कि अस्पताल के आसपास की इमारतों पर भी हमले किए गए। नागरिक सुरक्षा एजेंसी द्वारा हवाई हमलों में प्रभावित अस्पताल और आसपास के भवनों के चारों ओर कर्मचारियों को तैनात किया गया है।


अपनी राय दें