• कोलकाता पर मुंबई फिर पड़ी भारी,रोहित व पोलार्ड ने जड़े अर्धशतक

    मुंबई ! कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 68) तथा किरोन पोलार्ड (नाबाद 51) की विस्फोटक पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच आतिशी साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को आईपीएल-नौ के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के मुंह से जीत छीनते हुए छह विकेट की जबर्दस्त जीत हासिल कर ली।...

    कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से दी मात


    मुंबई !  कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 68) तथा किरोन पोलार्ड (नाबाद 51) की विस्फोटक पारी तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच आतिशी साझेदारी से मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को आईपीएल-नौ के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स के मुंह से जीत छीनते हुए छह विकेट की जबर्दस्त जीत हासिल कर ली। जीत के लिए मिले 175 रन के जवाब में उतरी मुंबई की टीम ने रोहित की कप्तानी पारी और अंतिम ओवरों में किरोन पोलार्ड की आतिशी पारी की सहायता से हाथ से फिसली जीत को अपनी झोली में डाल लिया। रोहित ने 49 गेंदों में आठ चौको और दो छक्कों की बदौलत 68 रन तथा पोलार्ड ने मात्र 17 गेंदों में दो चौकों और छह गगनचुंबी छक्कों की मदद से लाजवाब 51 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। इससे पहले कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। गंभीर के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 36 रनों का योगदान दिया। गंभीर और उथप्पा की सलामी जोड़ी ने कोलकाता को मानमाफिक शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.4 ओवर में 69 रन जोड़े। इस साझेदारी को हरभजन सिंह ने तोड़ा उन्होंने उथप्पा को पोलार्ड के हाथों कैच करा पवेलियन भेजा।  पहला विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शाकिब अल हसन (6) सस्ते में पवेलियन लौट गए। कोलकाता की पिछली जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव (22) ने अपने कप्तान का साथ दिया और टीम का स्कोर 121 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर गंभीर मिशेल मैक्लेघन की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे।

अपनी राय दें