• एशियन चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंचीं सायना

    वुहान ! भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की निटचाओन जिंदापोल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीय सायना को अपने विपक्षी को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। ...

    वुहान !   भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने गुरुवार को एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की निटचाओन जिंदापोल को हराकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। पांचवीं वरीय सायना को अपने विपक्षी को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने जिंदापोल को सीधे सेटों में 21-14, 21-18 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला वांग शिजिआन से होगा। एक और भारतीय महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु हालांकि अपना मुकाबला हर कर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। उन्हें चीनी ताइपे की ताई जू यिंग ने 21-13, 20-22, 8-21 से मात दी। सिंधू ने हालांकि कड़ी प्रतिस्पर्धा की, लेकिन वह मैच नहीं जीत पाईं। अन्होंने पहला गेम जीत कर अच्छी शुरुआत की। दूसरे गेम में भी उनके पास 12-6 की बढ़त थी, लेकिन इसके बात यिंग ने शानदार वापसी की और गेम अपने नाम कर लिया। इसके बाद सिंधु यिंग का मुकाबला नहीं कर पाईं और मैच हार गईं।


अपनी राय दें