• राहुल के आह्वान से युवाओं में राजनीति प्रति खासा जोश

    अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी द्वारा युवाओं एवं छात्रों को राजनीति में आने का निमंत्रण देने से राजनीति के प्रति युवाओं की लालसा बढी है। ...

    जोधपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी द्वारा युवाओं एवं छात्रों को राजनीति में आने का निमंत्रण देने से राजनीति के प्रति युवाओं की लालसा बढी है।श्री गांधी अपने राजस्थान दौरे के तहत आज सुबह बाडमेर सें यहां पहुंचे और मेडिकल कालेज के सभागार मे चुनिन्दा कालेजो के सैकडो छात्रों से बातचीत की और उन्हें राजनीति में आने एवं कांग्रेस संगठन से जुडकर देश के विकास में आगे आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होने छात्रों से कहा कि युवाओं को राजनीति में आगे आना चाहिए ताकि राजनीति में निष्पक्षता लाने की परम्परा बनायी जा सके। उन्होने कहा कि कांग्रेस से जुडने वाले युवाओं को योग्यता एवं प्रतिभा के अनुसार चुनाव लडने का मौका दिया जाएगा। इसीलिए राजनीति में नीचे स्तर से शुद्विकरण कार्य किया जा रहा हैं। छात्रों के कुछ सवालो का जवाब नही मिलने के कारण कुछ छात्र निराश भी नजर आए और उनका कहना था कि जब श्री गांधी युवाओं को राजनीति में आने के लिए आमंत्रित कर रहे है तो उन्हें हमारे प्रश्नो का जवाब भी देना चाहिए। इससे वे सतुष्ट होकर यह निर्णय कर सके कि राजनीति मे आना चाहिए या नही1 उन्होने कहा कि सुबह से हमे प्रश्नो का अभ्यास भी कराया गया लेकिन श्री गांधी से कोई सवाल नही करने दिया गया। श्री गांधी ने गौशाला मैदान मे पाली, नागौर एवं जोधपुर संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस के संगठन चुनावों के संभावित प्रत्याशियों से चर्चा की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,  केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री डा. सी पी जोशी, युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक तंवर तथा् ए आई सी सी के राष्ट्रीय सचिव भंवर जितेन्द्रसिंह भी उनके साथ थे।

अपनी राय दें