• पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'गतिमान' मंगलवार से चलेगी

    नई दिल्ली ! भारतीय रेल ने सोमवार को कहा कि देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस का मंगलवार से परिचालन शुरू होगा। नई रेलगाड़ी नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आगरा छावनी के बीच चलाई जाएगी। शुक्रवार को छोड़कर यह सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी।...

    नई दिल्ली !  भारतीय रेल ने सोमवार को कहा कि देश की पहली सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस का मंगलवार से परिचालन शुरू होगा। नई रेलगाड़ी नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आगरा छावनी के बीच चलाई जाएगी। शुक्रवार को छोड़कर यह सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी। रेल मंत्रालय के मुताबिक, गतिमान एक्सप्रेस की अधिकतम रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। रेलमंत्री सुरेश प्रभु मंगलवार को इस रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, "इस रेलगाड़ी के शुरू करने से देश में तेज रफ्तार रेलगाड़ियों के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है। रेलमंत्री ने अपने रेल बजट में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी दोनों की गति बढ़ाने पर जोर दिया था।" नई रेलगाड़ी में दो एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार और आठ एसी चेयर कार कोच होंगे। एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 750 रुपये होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार की एक सीट का किराया 1,500 रुपये होगा।


अपनी राय दें