• होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए सिकंदराबाद-पटना विशेष गाड़ी

    लखनऊ। रेलवे ने होली पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 02793/02794 सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश)-पटना-सिकंदराबाद होली विशेष गाड़ी सिकंदराबाद से 20 मार्च को तथा पटना से 25 मार्च को एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है।02793 सिकंदराबाद-पटना होली विशेष गाड़ी सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर काजीपेट, दूसरे दिन रामागुंडम, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, बेतुल, इटारसी, जबलपुर, सतना, तीसरे दिन मानिकपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशन पर रुकते हुए पटना 10.00 बजे पहुंचेगी।...

    लखनऊ। रेलवे ने होली पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 02793/02794 सिकंदराबाद (आंध्र प्रदेश)-पटना-सिकंदराबाद होली विशेष गाड़ी सिकंदराबाद से 20 मार्च को तथा पटना से 25 मार्च को एक फेरे के लिए चलाने का निर्णय लिया है।02793 सिकंदराबाद-पटना होली विशेष गाड़ी सिकंदराबाद से 21.40 बजे प्रस्थान कर काजीपेट, दूसरे दिन रामागुंडम, बल्लारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, अमला, बेतुल, इटारसी, जबलपुर, सतना, तीसरे दिन मानिकपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, मुगलसराय, बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशन पर रुकते हुए पटना 10.00 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 02794 पटना-सिकंदराबाद होली विशेष गाड़ी पटना से 09.30 बजे प्रस्थान कर दानापुर, आरा, बक्सर, मुगलसराय, वाराणसी, इलाहाबाद, मानिकपुर, सतना, दूसरे दिन जबलपुर, इटारसी, बेतुल, अमला, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्लारशाह, रामागुंडम तथा काजीपेट स्टेशन पर रुकते हुए सिकंदराबाद 22.00 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी की संरचना में एसएलआर के 2, साधारण श्रेणी के 2, साधारण कुर्सीयान का 1, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 2 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 1 कोच सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे।


अपनी राय दें