• अच्छा नागरिक बनाने के लिए केवल अच्छे स्कूल में दाखिला काफी नहीं

    लखनऊ ! उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अच्छा नागरिक बनाने के लिए केवल अच्छे स्कूल में दाखिला काफी नहीं है बल्कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ घर में प्यार और संस्कार भी मिलना चाहिए। नाईक ने जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर कहा कि शिक्षक स्कूलों में बच्चों के विकास में सहयोग करे उन्हे सिर्फ किताबी कीड़ा न बनायें।...

    लखनऊ !   उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि अच्छा नागरिक बनाने के लिए केवल अच्छे स्कूल में दाखिला काफी नहीं है बल्कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ घर में प्यार और संस्कार भी मिलना चाहिए। नाईक ने जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव के अवसर पर कहा कि शिक्षक स्कूलों में बच्चों के विकास में सहयोग करे उन्हे सिर्फ किताबी कीड़ा न बनायें। बच्चों को अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने के लिये प्रोत्साहन दे। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता बढ़ाने वाली शिक्षा देनी चाहिए। उन्होंने नन्हें मुन्हें बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देकर उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि माता-पिता बच्चों को अच्छा नागरिक बनाएं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ मां की ममता और पिता का संरक्षण आवश्यक है। शिक्षक विद्यार्थियों का ध्यान रखें। देश के बच्चें आगे बढ़ेंगे तो युवा आगे बढेंगे। युवा बढेंगे तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे का विकास स्कूल और शिक्षकों पर निर्भर करता है। राज्यपाल ने स्कूल की तारीफ करते हुए कहा कि वे गांव के स्कूल में पढ़े हैं। मन में इस बात की कसक है कि काश उन्हें भी ऐसा अच्छा स्कूल मिलता। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता के चार मंत्र बताते हुए कहा कि हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए, बिना बड़े-छोटे का ध्यान रखे दूसरों के अच्छे कामों की तारीफ करना सीखें, किसी की निन्दा न करें, निन्दा के तीर बहुत दुखदाई होते हैं, अहंकार स्पीड ब्रेकर बनकर सफलता की गति को रोक देता है।


     

अपनी राय दें