• पत्नी के उकसाने पर यादव सिंह करता था काली कमाई

    गाजियाबाद ! नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेस-वे के निलंबित चीफ इंजीनियर यादव सिंह को काली कमाई जुटाने के लिए उनकी पत्नी कुसुमलता ही उकसाती थी। सीबीआई की चार्जशीट में इस बात का साफ उल्लेख है। यही कारण है कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कुसुमलता को आईपीसी-109 एबेटमेंट का आरोपी बनाया है। ...

    गाजियाबाद !   नोएडा अथॉरिटी और यमुना एक्सप्रेस-वे के निलंबित चीफ इंजीनियर यादव सिंह को काली कमाई जुटाने के लिए उनकी पत्नी कुसुमलता ही उकसाती थी। सीबीआई की चार्जशीट में इस बात का साफ उल्लेख है। यही कारण है कि सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में कुसुमलता को आईपीसी-109 एबेटमेंट का आरोपी बनाया है। सीबीआई का मानना है कि यादव सिंह को रिश्वत लेने के लिए कुसुम की भूमिका उकसाने की रही । दूसरी ओर सीबीआई की इस चार्जशीट पर विशेष न्यायाधीश ने अभी संज्ञान नहीं लिया है। फिलहाल चार्जशीट को सूचीबद्ध किए जाने की कार्यवाही जारी है । सूत्रों की मानें तो अपनी 32 पेज की चार्जशीट में सीबीआई ने सभी आरोपियों पर उनके आरोपों के आधार पर अलग-अलग धाराओं के तहत जिम्मेदार बताया है। इस मामले के जांच अधिकारी और सीबीआई के डिप्टी एसपी राजेश कुमार ने माना है कि यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता ही उसे काली कमाई जुटाने के लिए उकसाती थी । चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि काली कमाई का ज्यादातर लेनदेन उसी फर्म से किया जाता था, जिसकी डायरेक्टर कुसुमलता है। बता दें कि मंगलवार को सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक बीके सिंह ने यादव सिंह समेत 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी।


     

अपनी राय दें