• 'भारत माता की जय' बोलने से इंकार,कानूनन ओवैसी का सिर कलम किया जाना चाहिए

    मुंबई ! शिवसेना ने गुरुवार को अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के 'भारत माता की जय' बोलने से इंकार को लेकर उन पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि कानूनी तरीके से ओवैसी का सिर कलम कर देना चाहिए।...

    मुंबई !  शिवसेना ने गुरुवार को अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) के अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी के 'भारत माता की जय' बोलने से इंकार को लेकर उन पर निशाना साधा। पार्टी ने कहा कि कानूनी तरीके से ओवैसी का सिर कलम कर देना चाहिए। शिवसेना ने पिछले हफ्ते लातूर में ओवैसी की टिप्पणी पर रोष प्रकट करते हुए यह बात कही। एमआईएम के नेता ने वहां कहा था कि उन्हें चाकू दिखाकर कोई धमकी दे तब भी वह 'भारत माता की जय' नहीं बोलेंगे। इस पर शिवसेना ने कहा, "किसी और को क्यों ऐसा करना चाहिए? उनका कानूनन सिर कलम किया जाना चाहिए।" पार्टी के मुखपत्र सामना ने इस पर बहुत तीखा संपादकीय लिखा है। सेना ने ऐसे बयान देने के बावजूद ओवैसी को खुला घुमने देने और बाहर जाने की इजाजत देने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस की भी आलोचना की है। इसमें लिखा गया है कि सिंधुदुर्ग में धरने पर बैठे विधायकों की पुलिस पिटाई करती है लेकिन उसी राज्य में ओवैसी जैसा व्यक्ति राजद्रोह का ऐसा बयान देता है और वह खुला घुमता है। सेना ने कहा है, "भारत में मुसलमानों की खेदजनक स्थिति मुख्य रूप से ओवैसी जैसे लोगों की सोच की वजह से ही है। 'भारत माता की जय' इस देश के लोगों के लिए एक प्रेरणा है। पार्टी ने कहा है, "ओवैसी ने हमारी भारत माता का अपमान किया है। भारत के सभी मुसलमानों को ओवैसी के गलत विचारों के खिलाफ 'भारत माता की जय' बार-बार बोलना चाहिए। जो इससे इंकार करें उनकी नागरिकता और मताधिकार निश्चित रूप से रद्द कर देना चाहिए।"


अपनी राय दें