• भारत के सामने 197 रनों का लक्ष्य

    मुंबई ! क्विंटन डी काक (56) और जेपी डुमिनी (67) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने ट्वंटी-20 विश्वकप के अभ्यास मैच में शनिवार को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है।...

    मुंबई !   क्विंटन डी काक (56) और जेपी डुमिनी (67) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने ट्वंटी-20 विश्वकप के अभ्यास मैच में शनिवार को जीत के लिए 197 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज काक और डुमिनी की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में नौ विकेट पर 196 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया। रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटने से पहले काक ने अपनी पारी के लिए 33 गेंदों का सहारा लिया जिसमें उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े। पारी के तीसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ओपनर हाशिम अमला (पांच) को विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपकवा कर पहला झटका दिया। इसके दो ओवरों के बाद ही मोहम्मद शमी ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (12) को भी आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया। दो विकेट गिरने के बाद काक ने डुमिनी के साथ 77 रनों की साझेदारी कर संकट से निकाला। काक को रिटायर्ड हर्ट होने के बाद पवेलियन लौटना पड़ा। डुमिनी ने 44 गेंदों में छह चौको और तीन छक्कों की बदौलत 67 रनों की पारी खेली, वह आठवें बल्लेबाज के रुप में शमी का शिकार बने। इसके अलावा डेविड मिलर (18) और क्रिस मॉरिस (14) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने 36 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके जबकि मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को दो दो सफलता मिली।


अपनी राय दें