• रोचक होगी टेस्ट श्रृंखला : धौनी

    पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच बचाने वाले अपने बल्लेबाजों से खुश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह टेस्ट श्रृंखला काफी रोचक होगी। ...

    अहमदाबाद !  पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मैच बचाने वाले अपने बल्लेबाजों से खुश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह टेस्ट श्रृंखला काफी रोचक होगी।दोनों टीमों के बीच सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बेनतीजा समाप्त हुआ। भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ने शानदार शतक लगाकर श्रीलंका की पारी की जीत हासिल करने की हसरतों पर पानी फेर दिया।मैच समाप्ति के बाद धौनी ने कहा, ''हमें अपने खेल पर नियंत्रण रखने की जरूरत थी और हम सफलतापूर्वक ऐसा करने में सफल रहे। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है।''धौनी के मुताबिक बाकी बचे दो मुकाबलों को देखते हुए इस श्रृंखला के रोचक होने के आसार हैं।बकौल कप्तान, ''यह श्रृंखला काफी रोचक होगी। इसमें कुछ भी हो सकता है। हमें और नियंत्रित गेंदबाजी करनी चाहिए थी लेकिन मुझे यह कहने में कोई हिचक नहीं कि हमारे गेंदबाजों ने भरसक प्रयास किया।''दूसरी ओर, मेहमान कप्तान कुमार संगकारा ने कहा कि पहली पारी में 760 रनों का विशाल योग हासिल करने के बाद वह मैच को अपने पक्ष में जाता देखना चाहते थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी।संगकारा ने कहा, ''मैं थोड़ा निराश हूं लेकिन इस मैच में काफी चौंकाया भी है। हम सकारात्मक परिणाम की आशा कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।''पहले टेस्ट मैच के लिए श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने को 'मैन ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया। माहेला ने 275 रनों की शानदार पारी खेली।माहेला ने कहा, ''पिछली बार जब मैं भारत आया था, तब कुछ अर्धशतक ही लगा सका था। भारत में खेलना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। मुझे इस मैच में काफी अच्छा सहयोग मिला। मेरे लिए यह काफी अच्छा मैच रहा।''

अपनी राय दें