• मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर,जिसमें पांच महिला भी शामिल

    जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत तेलंगाना के साकलेर इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 8 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में एक कमांडर भी शामिल है। मौके से बंदूक एवं भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।...

    तेलंगाना ग्रेहाउंड के ऑपरेशन को मिली बड़ी कामयाबी, मृतकों में पांच महिला भी शामिल जगदलपुर !    छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत तेलंगाना के साकलेर इलाके में आज सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 8 वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में एक कमांडर भी शामिल है। मौके से बंदूक एवं भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है। बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि तेलंगाना ग्रेहाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस का संयुक्त बल प्रदेश की सीमा से लगे खम्मम, चेरला, किष्ट्राराम इलाके में सर्च अभियान के लिए रवाना किया गया था। सुबह साकलेर की पहाडिय़ों पर घात लगाए नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस बल ने भी फायरिंग की। लगभग एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सलियों के पैर उखड़ गए और वे घने जंगल एवं पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुये। घटनास्थल से 5 महिला समेत 8 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं, जिनकी शिनाख्त की जा रही है। मौके से एक एके 47, एक थ्री नाट थ्री रायफल और 3 एसएलआर बरामद की गयी हैं। पुलिस मारे गये नक्सलियों को बड़े कमांडर के तौर पर देख रही है जो छत्तीसगढ़ के पुलिसिया दबाव के चलते आंध्र और तेलांगना की ओर भाग रहे थे। इसी दौरान उनकी मुठभेड़ पुलिस से हो गई और वे मारे गये। यह दोनों राज्यों की पुलिस के लिए अब तक की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।


     

अपनी राय दें