• इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री ओल्मर्ट को जेल में 19 महीने बिताने होंगे

    तेल अवीव ! भ्रष्टाचार और न्याय में बाधा पहुंचाने के दोषी करार दिए गए इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट सोमवार को जेल भेजे जाएंगे। इजरायल के इतिहास में यह पहली बार है जब सरकार के किसी पूर्व मुखिया को कैद की सजा मिली है।...

    तेल अवीव !   भ्रष्टाचार और न्याय में बाधा पहुंचाने के दोषी करार दिए गए इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओल्मर्ट सोमवार को जेल भेजे जाएंगे। इजरायल के इतिहास में यह पहली बार है जब सरकार के किसी पूर्व मुखिया को कैद की सजा मिली है।  एफे न्यूज की रपट के अनुसार, ओल्मर्ट (70) को तेल अवीव के बाहर स्थित जेल में 19 महीने बिताने होंगे। इस जेल में कई पूर्व मंत्री और पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्सव सजा काट चुके हैं या काट रहे हैं। कात्सव को यौन उत्पीड़न के मामले में सजा हुई थी। ओल्मर्ट 1993 से 2003 तक जेरूसलम के महापौर थे। उस दौरान उन्होंने आलीशान अपार्टमेंट बनाने की अनुमति देने के एवज में घूस ली थी। इस पर बीते दिसंबर में उन्हें 18 महीने जेल की सजा सुनाई गई थी। 2006 से 2009 तक इजरायल के प्रधानमंत्री रह चुके ओल्मर्ट दो और मामलों में शामिल हैं। इनमें से एक तालांस्की का मामला है जिसमें उन्हें आठ और महीने जेल की सजा सुनाई गई है। ओल्मर्ट को मासियाहु जेल के वार्ड नंबर 10 या 'वीआईपी विंग' में रखा जाएगा। जेल अधिकारियों ने येदिओत अहारोनोत अखबार को बताया कि ओल्मर्ट को खास सुरक्षा मिलेगी ताकि वह भाग न सकें और उनकी सुरक्षा भी बनी रहे।


अपनी राय दें