• संघ कार्यालय पर पथराव, 144 लागू, आज धार काफी अशांत

    धार ! शुक्रवार को भेजशाला में भले ही शांतिपूर्ण ढंग से नमाज और सरस्वती पूजा की गयी हो , लेकिन आज धार काफी अशांत है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर पथराव किया गया है. कार्यालय के सीसे तोड़े गये हैं. ...

    दक्षिण पंथी कार्यकर्ताओं का फूटा गुस्सा धार !  शुक्रवार को भेजशाला में भले ही शांतिपूर्ण ढंग से नमाज और सरस्वती पूजा की गयी हो , लेकिन आज धार काफी अशांत है. आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर पथराव किया गया है. कार्यालय के सीसे तोड़े गये हैं. मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार भोजशाला में पिछले कई दिनों से सरस्वती पूजा और जुम्मा एक दिन होने के कारण नमाज और पूजा को लेकर विवाद हो रहा था. बाद में विवाद थम गया. पुलिस की निगरानी में कुछ लोगों ने वहां पूजा भी की और कुछ लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से नमाज भी पढ़े. लेकिन आज आरएसएस कार्यालय पर पथराव के बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल है. बताया जा रहा है कि हिंदू संगठन के लोगों ने ही अपना गुस्सा आरएसएस कार्यालय पर निकाला है. कहना है कि पूरे दिन पूजा की अनुमति नहीं मिलने से हिंदू संगठन के लोग नाराज हैं और आरएसएस को भी इसके लिए दोषी मानते हैं. धार के पूर्व विधायक जसवंत राठौर के निवास काशी बाग कॉलोनी पर भी पथराव किया गया है. बाद में शहर में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया. आला पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर के हालात फिलहाल काबू में हैं। शुक्रवार को शांतिपूर्ण हुई थी पूजा और नमाज धार शहर में भोजशाला के विवादित परिसर में इबादत करने को लेकर तनाव के बीच शुक्रवार को बसंत पंचमी के दिन हिंदुओं ने पूजा की जबकि मुसलमानों ने नमाज अदा की. दोनों शांतिपूर्वक संपन्न हो गयीं. 11 वीं सदी के विवादित ढांचे पर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों के दावे के कारण इसे मिनी अयोध्या कहा जाता है. हालांकि गंजीखाना इलाके में पथराव की घटना हुयी. चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोडे  लेकिन पुलिस ने घटना की पुष्टि नहीं की।


     

अपनी राय दें