• कुपवाड़ा मुठभेड़ में 5 आतंकवादी ढेर, 2 जवान शहीद

    श्रीनगर ! उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि पांच आतंकवादी मार गिराए गए। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी सहित चार जवानों के घायल होने की भी सूचना है। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पांचों आतंकवादियों की लाश कुपवाड़ा जिले के मरसारी गांव में पाई गई।...

    श्रीनगर !   उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए जबकि पांच आतंकवादी मार गिराए गए। वहीं, एक वरिष्ठ अधिकारी सहित चार जवानों के घायल होने की भी सूचना है। एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि पांचों आतंकवादियों की लाश कुपवाड़ा जिले के मरसारी गांव में पाई गई। अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार की शाम शुरू हुई मुठभेड़ में और भी आतंकवादियों के मरने की उम्मीद है और सुरक्षाकर्मी उनकी लाश खोजने में जुटे हुए हैं। आतंकवादी जिस घर में छिपे हुए थे उसे ध्वस्त कर दिया गया है और घर के मलबे में और भी आतंकवादियों की लाशें दबी होने की संभावना है। राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीपीआरएफ) सहित सुरक्षाबलों ने शुक्रवार देर शाम मरसारी गांव के एक सूनसान पड़े घर में आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की खबर पर गांव की घेराबंदी की।" अधिकारी ने बताया, "जब सुरक्षाबल उस घर के पास पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।"


अपनी राय दें