• सेंसेक्स, निफ्टी में 7 फीसदी गिरावट

    मुंबई । देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह करीब सात फीसदी गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.62 फीसदी यानी 1630.85 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 22,986.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.79 फीसदी यानी 508.15 अंकों की गिरावट के साथ 6,980.95 पर बंद हुआ। ...

    मुंबई । देश के शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह करीब सात फीसदी गिरावट रही। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 6.62 फीसदी यानी 1630.85 अंकों की गिरावट के साथ शुक्रवार को 22,986.12 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.79 फीसदी यानी 508.15 अंकों की गिरावट के साथ 6,980.95 पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ एक शेयर भारती एयरटेल (5.91 फीसदी) तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे भेल (21.27 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (15.39 फीसदी), ओएनजीसी (12.00 फीसदी), टाटा मोटर्स (11.45 फीसदी) और डॉ. रेड्डीज लैब (8.45 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गत सप्ताह 7-8 फीसदी गिंरावट रही। मिडकैप 6.96 फीसदी या 719.83 अंकों की गिरावट के साथ 9,615.24 पर और स्मॉलकैप 8.39 फीसदी या 886.98 अंकों की गिरावट के साथ 9,682.55 पर बंद हुआ। सोमवार आठ फरवरी को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश की आर्थिक विकास दर मौजूदा कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 7.3 फीसदी रही, जो दूसरी तिमाही में 7.7 फीसदी और एक साल पहले समान अवधि में 7.1 फीसदी थी। शुक्रवार 12 फरवरी को जारी सरकारी आंकड़े के मुताबिक देश की उपभोक्ता महंगाई दर (सीपीआई) जनवरी 2016 में 5.69 फीसदी रही, जो दिसंबर 2015 में 5.61 फीसदी थी। शुक्रवार को जारी एक अन्य आंकड़े के मुताबिक देश के औद्योगिक उत्पादन में दिसंबर में साल-दर-साल आधार पर 1.3 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, हालांकि यह नवंबर में दर्ज की गई 3.42 फीसदी गिरावट से थोड़ा बेहतर है। दिसंबर 2014 में उत्पादन 3.6 फीसदी बढ़ा था। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक के आंकड़े के मुताबिक, मौजूदा कारोबारी साल के प्रथम नौ महीने में औद्योगिक उत्पादन में साल-दर-साल आधार पर 3.1 फीसदी वृद्धि रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 2.6 फीसदी थी।


अपनी राय दें