• ओलंपिक को जीका से कोई खतरा नहीं : रियो मेयर

    रियो डी जेनेरियो। रियो के मेयर एडुआडरे पेस ने शुक्रवार को कहा कि जीका वायरस से ओलंपिक को कोई खतरा नहीं है। रियो ओलंपिक खेलों का आयोजन शहर में पांच अगस्त से होगा। मारिया लेंक वॉटर पार्क के पुन: उद्धघाटन समारोह में मेयर ने जीका वायरस की स्थिति पर अपने बयान में यह बात कही। उल्लेखनीय है कि शहर में जीका वायरस के मामले ओलंपिक के लिए खतरा बने हुए हैं। ...

    रियो डी जेनेरियो। रियो के मेयर एडुआडरे पेस ने शुक्रवार को कहा कि जीका वायरस से ओलंपिक को कोई खतरा नहीं है। रियो ओलंपिक खेलों का आयोजन शहर में पांच अगस्त से होगा। मारिया लेंक वॉटर पार्क के पुन: उद्धघाटन समारोह में मेयर ने जीका वायरस की स्थिति पर अपने बयान में यह बात कही। उल्लेखनीय है कि शहर में जीका वायरस के मामले ओलंपिक के लिए खतरा बने हुए हैं।  मेयर ने अपने बयान में कहा, "हमें जीका की समस्या से निपटना होगा, लेकिन यह ओलंपिक के लिए कोई मुद्दा नहीं है। यह हम ब्राजील वासियों के लिए एक मुद्दा है।" जीका विषाणु का संक्रमण एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से होता है, जो डेंगू फैलाने वाले मच्छरों की तरह जमे हुए साफ पानी में पैदा होते हैं। डेंगू के मच्छर की तरह ही यह भी दिन में ही काटते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, इस विषाणु के कारण गर्भवती महिलाओं पर गम्भीर खतरा है। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक यह विषाणु मस्तिस्क में विषमता पैदा करता है, जिसे मेडिकल शब्दों में माइक्रोसेफेली कहा जाता है। इसके तहत नवजात बच्चों के सिर का आकार सामान्य से छोटा हो जाता है।  मेयर ने इस बात पर प्रकाश डाला कि रियो के लिए अगस्त का महीना सबसे शुष्क मौसम रहने वाला है और इसमें एडीज के मच्छरों का पनपना संभव नहीं। उन्होंने कहा, "अगस्त और जुलाई का महीना सबसे शुष्क रहता है, इसमें मच्छर नहीं पनपते। हमें हर प्रकार की सावधानी रखनी होगी और हम एथलीटों और आगंतुकों को सुरक्षित रखने के लिए हर प्रकार के उचित कदम उठाएंगे।" उल्लेखनीय है कि ब्राजील में 22 अक्टूबर, 2015 से 26 जनवरी, 2016 के बीच नवजात बच्चों में माइक्रोसेफेली के 4,000 से अधिक मामले सामने आए। जबकि वर्ष 2014 में पूरी दुनिया में इसके महज 147 मामले देखने को मिले थे। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में बयान दिया कि ओलंपिक खेलों पर संभावित रूप से जीका वायरस का प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि आईओसी के निदेशक रिचर्ड बुडगेट ने गुरुवार को कहा था कि जीका वायरस के खतरे के कारण ओलंपिक खेलों को रद्द करने की कोई योजना है। 


अपनी राय दें