• थिसिरा टी-20 में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज

    रांची | श्रीलंका के थिसिरा परेरा टी-20 क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। परेरा ने शुक्रवार को झारखंड क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 में यह कारनामा किया। परेरा की हैट्रिक में आउट होने वाले बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (27), सुरेश रैना (30)और युवराज सिंह (0) हैं।...

    रांची | श्रीलंका के थिसिरा परेरा टी-20 क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। परेरा ने शुक्रवार को झारखंड क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ हुए दूसरे टी-20 में यह कारनामा किया। परेरा की हैट्रिक में आउट होने वाले बल्लेबाज हार्दिक पंड्या (27), सुरेश रैना (30)और युवराज सिंह (0) हैं। परेरा ने तीनों ही बल्लेबाजों को 186 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटाया। परेरा से पहले यह मुकाम तीन और गेंदबाज हासिल कर चुके हैं जिनमें आस्ट्रेलिया के ब्रेट ली, न्यूजीलैंड के जैकब ओरम और टिम साउदी शामिल हैं। ली ने 2007-08 में बांग्लादेश के खिलाफ केपटाउन में टी-20 इतिहास की पहली हैट्रिक पूरी की थी। इसके बाद ओरम ने 2009 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 की दूसरी हैट्रिक पूरी की थी। उन्हीं के हमवतन तेज गेंदबाज साउदी ने 2010-2011 में ऑकलैंड में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरी बार यह कारनामा किया था।


अपनी राय दें