• राष्ट्रपति आज इंफोसिस पुरस्कार प्रदान करेंगे

    नई दिल्ली ! राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को नई दिल्ली में 2015 का इंफोसिस पुरस्कार प्रदान करेंगे। इंफोसिस साइंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित इस पुरस्कार को उन हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अनूठे अनुसंधान के जरिये रोल मॉडल की भूमिका निभाई हो और जिनके कार्य उनके क्षेत्र में थोड़ा हट कर रहे हों।...

    नई दिल्ली !   राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शनिवार को नई दिल्ली में 2015 का इंफोसिस पुरस्कार प्रदान करेंगे। इंफोसिस साइंस फाउंडेशन द्वारा स्थापित इस पुरस्कार को उन हस्तियों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने अनूठे अनुसंधान के जरिये रोल मॉडल की भूमिका निभाई हो और जिनके कार्य उनके क्षेत्र में थोड़ा हट कर रहे हों। साथ ही, यह पुरस्कार आगामी पीढ़ी को प्रेरित करने वाले अनुसंधान के लिए मंच प्रदान करने में सहायक हों। प्रत्येक पुरस्कार के अंतर्गत एक स्वर्ण पदक, एक प्रशस्ति पत्र और 65 लाख रुपये नकद दिए जाते हैं। भारत में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए दी जाने वाली यह सबसे बड़ी धनराशि है।


अपनी राय दें