• पंजाब वॉरियर्स की दबंग जीत

    मुम्बई ! हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने मेजबान दबंग मुम्बई को 5-1 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भी पंजाब अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है। पंजाब ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेला जिसका मुम्बई के पास कोई जवाब नहीं था।...

     मेजबान दबंग मुम्बई को 5-1 से शिकस्त दी


    मुम्बई !  हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में जेपी पंजाब वॉरियर्स ने मेजबान दबंग मुम्बई को 5-1 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ भी पंजाब अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर आ गई है। पंजाब ने शुरू से ही आक्रामक खेल खेला जिसका मुम्बई के पास कोई जवाब नहीं था। पहले क्वार्टर में पंजाब ने गोल करने की कोशिश की और उनकी यह कोशिश रंग भी लाई। टीम को दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला। जिसे गोल में बदल वरुण कुमार ने टीम को 1-0 से आगे कर दिया। बराबरी की कोशिश कर रही मुम्बई को जल्द ही दूसरा झटका लगा। पंजाब को 13वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे मार्क ग्लेघहोर्न ने गोल में तब्दील कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। 26वें मिनट में क्रिस्टिोफर सिरिलो ने एक और पेनल्टी कॉर्नर गोल कर पंजाब का स्कोर 3-0 कर दिया। दूसरे हाफ में मुम्बई ने आक्रामक रवैया अपनाया जिसके कारण उनकी रक्षापंक्ति थोड़ी कमजोर पड़ गई। इसी का फायदा उठाते हुए 41वें मिनट में पंजाब के नितिन थिम्मीह ने फील्ड गोल कर टीम की बढ़त को 5-0 कर दिया। गौरतलब है कि एचआईएल के इस संस्करण में एक फील्ड गोल को दो गिना जाता है। मैच से बाहर हो चुकी मुम्बई ने गोल करने का कोशिश की लेकिन पंजाब की मजबूत रक्षापंक्ति और शानदार गोलकीपिंग ने उन्हें गोल करने से रोका। अंतिम क्षणों में हालांकि मुम्बई को पेनल्टी कॉर्नर मिला जिसे जेरेमी हेवार्ड ने गोल में बदल कर मुम्बई के खाते में एक गोल दर्ज कराया।

अपनी राय दें