• केरल में चांडी ने विरोध के बावजूद बजट पेश किया

    तिरुवनंतपुरम । केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के विरोध के बीच 22 साल बाद विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने पिछली बार 1994 में बजट पेश किया था। जब अध्यक्ष एन. सकथन ने चांडी को बजट पेश करने को कहा तो विपक्षी पार्टियों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं। वे मयखाना घोटाला और सौर घोटाला मामले में सरकार की आलोचना कर रहे थे। ...

    तिरुवनंतपुरम । केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने शुक्रवार को विपक्षी दलों के विरोध के बीच 22 साल बाद विधानसभा में बजट पेश किया। उन्होंने पिछली बार 1994 में बजट पेश किया था। जब अध्यक्ष एन. सकथन ने चांडी को बजट पेश करने को कहा तो विपक्षी पार्टियोंने उनके खिलाफ नारेबाजी की और तख्तियां लहराईं। वे मयखाना घोटाला और सौर घोटाला मामले में सरकार की आलोचना कर रहे थे।  चांडी के बजट पेश करने की 15 मिनट की अवधि के दौरान विपक्षी वाम दलों ने कुछ दस्तावेज वितरित किए और दावा किया कि यह बजट से संबंधित है, क्योंकि बजट पहले ही लीक हो चुका है। विपक्षी वाम दलों के सदस्यों ने विपक्ष के नेता वी.एस. अच्युतानंदन के कार्यालय में विचार-विमर्श किया कि इस बार किस तरह विरोध प्रदर्शन करें, क्योंकि पिछले साल जब उन्होंने वित्तमंत्री के. एम. मणि के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था तो कई सारे फर्नीचर और गमले तोड़ दिए गए थे, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। उनका आरोप था कि वे 'भ्रष्ट' मणि को बजट पेश करने नहीं देंगे। बाद में मणि ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। उनपर नई आबकारी नीति के तहत मयखानों को दोबारा लाइसेंस जारी करने में भ्रष्टाचार का आरोप लगा था।   

अपनी राय दें