• 'मुंबई हमला मामले में भारत को सहयोग कर रहा अमेरिका'

    वाशिंगटन । विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क सी. टोनर ने गुरुवार को कहा, "हम इस मामले की जांच में भारत सरकार के साथ कई सालों से मिलकर काम रहे हैं। हम मुंबई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लेगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए भारत सरकार की हर संभव मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।"...

    वाशिंगटन । विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क सी. टोनर ने गुरुवार को कहा, "हम इस मामले की जांच में भारत सरकार के साथ कई सालों से मिलकर काम रहे हैं। हम मुंबई आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार लेगों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए भारत सरकार की हर संभव मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।" पत्रकारों ने पाकिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिक व लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर चुके डेविड कोलमैन हेडली की मुंबई अदालत में हो रही गवाही के बारे में सवाल किया था। हेडली ने पाकिस्तानी सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई और हमलावरों के आकाओं के बीच के गठजोड़ का खुलासा किया है। टोनर ने हेडली का उल्लेख करते हुए कहा कि हमले में उसकी भूमिका को लेकर शिकागो में उसे 35 साल की सजा दी गई है और मुंबई की अदालत में वह वीडियो संपर्क के माध्यम से गवाही दे रहा है।  उन्होंने कहा कि इस हमले के पीड़ितों में न सिर्फ अमेरिकी और भारतीय नागरिक शामिल थे, बल्कि कई देशों के नागरिक इसमें शामिल थे। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमले के गुनहगारों को न्याय के कठघरे में खड़ा किया जाए।  जब उनसे यह पूछा गया कि हमले में जिन आतंकवादियों के नाम आए हैं, वे तो उस देश (पाकिस्तान) में आजाद घूम रहे हैं, इस पर टोनर ने कहा कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच इस खास मामले में सहयोग को प्रोत्साहित कर रहे हैं। पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका और भारत मिलकर दक्षिण चीन सागर में संयुक्त रूप से गश्ती करेंगे? टोनर ने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। 


अपनी राय दें