• सेंसेक्स में 34 अंकों की तेजी

    मुंबई । देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.29 अंकों की तेजी के साथ 22,986.12 पर और निफ्टी 4.60 अंकों की तेजी के साथ 6,980.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 108.56 अंक की तेजी के साथ 23,060.39 पर खुला और 34.29 अंकों या 0.15 फीसदी तेजी के साथ 22,986.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,161.15 के ऊपरी और 22,600.39 के निचले स्तर को छुआ।...

    मुंबई । देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 34.29 अंकों की तेजी के साथ 22,986.12 पर और निफ्टी 4.60 अंकों की तेजी के साथ 6,980.95 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 108.56 अंक की तेजी के साथ 23,060.39 पर खुला और 34.29 अंकों या 0.15 फीसदी तेजी के साथ 22,986.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,161.15 के ऊपरी और 22,600.39 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 47.30 अंकों की तेजी के साथ 7,023.65 पर खुला और 4.60 अंकों या 0.07 फीसदी तेजी के साथ 6,980.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,034.80 के ऊपरी और 6,869.00 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि गिरावट रही। मिडकैप 75.66 अंकों की गिरावट के साथ 9,615.24 पर और स्मॉलकैप 118.71 अंकों की गिरावट के साथ 9,682.55 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (5.56 फीसदी), वाहन (1.72 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.02 फीसदी), उपभोक्ता वस्तु (0.61 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.39 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई में गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे पूंजीगत वस्तु (3.05 फीसदी), तेल एवं गैस (2.47 फीसदी), ऊर्जा (1.95 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी) और धातु (1.25 फीसदी)।


अपनी राय दें